Editor: Vinod Arya | 94244 37885

50 लाख रुपए की राशि से बनेगा यादव समाज का मंगल भवन : मंत्री गोविंद राजपूत ने स्वीकृत की अतिरिक्त 25 लाख रुपए की राशि

50 लाख रुपए की राशि से बनेगा यादव समाज का मंगल भवन : मंत्री गोविंद राजपूत ने स्वीकृत की अतिरिक्त 25 लाख रुपए की राशि


तीनबत्ती न्यूज: 04 सितंबर 2025

सागर।  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को राहतगढ़ के समीप चौकी ग्राम में यादव समाज भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यादव समाज द्वारा आयोजित आभार सभा एवं स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए। मंत्री राजपूत ने मंगल भवन का जायजा लिया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने यादव समाज के भवन में सुविधाओं के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की। उल्लेखनीय है कि यादव समाज के मंगल भवन का निर्माण मंत्री श्री राजपूत द्वारा पूर्व में स्वीकृत 25 लाख रुपए की राशि से पूर्ण हो चुका है, और अब अतिरिक्त राशि के साथ कुल 50 लाख रुपए की लागत से यह भवन और अधिक सुविधाजनक व व्यवस्थित बनाया जाएगा।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यादव समाज भवन का निर्माण कार्य संतोषजनक ढंग से पूर्ण हुआ है, लेकिन इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता है। मंत्री राजपूत ने इसके लिए अतिरिक्त 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। उन्होंने बताया कि इस राशि से भवन में एक अतिरिक्त कक्ष, भवन की सुरक्षा के लिए चारों ओर बाउंड्री वॉल, समाजजनों के बैठने के लिए टीन शेड, बोरवेल और पानी की टंकी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।  उन्होंने आगे कहा कि यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और मांगलिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा। 50 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाला यह भवन मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक बैठकों और अन्य आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल होगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि सभी प्रस्तावित कार्य पूर्ण होने के बाद भवन का लोकार्पण कार्यक्रम भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी लोग सम्मिलित होंगे। 

यादव समाज ने किया स्वागत

इस अवसर पर यादव समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजपूत का  स्वागत किया साथ ही समाज के प्रति उनके समर्पण और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकुमार यादव ने कहा कि मंत्री श्री राजपूत के सहयोग एवं योगदान से न केवल भवन का निर्माण संभव हुआ, बल्कि समाज की एकता और विकास को भी नई दिशा मिली है। साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों और स्थानीय लोगों ने मंत्री राजपूत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके जनसेवा के कार्यों की सराहना की। 

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर चौकी सरपंच राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, रामकुमार यादव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अजब सिंह यादव, अनिरुद्ध यादव, ह्रदय यादव, जगदीश यादव, देवेंद्र यादव, देशराज यादव, बल्लू यादव, पप्पू यादव, भारत सिंह यादव, श्रीराम यादव, मलखान सिंह यादव, योगेश यादव, नीरज यादव, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, रामनाथ कुर्मी, अमित राय, दीपक जैन डैनी, सतीश तिवारी, श्रीराम देवालिया,नेकीराम खटीक, नईम मंसूरी, अतीक कुरैशी, सलीम रंगरेज़, अख्तर उसमानी, नहीम भाई, रफीक भाई चुड़ी वालें, शहरेयार उसमानी, अजीम नेता, तारिक उसमानी, फिरोज बाबा, रणधीर सिंह, मयंक जैन, अर्पित जैन, उमाशंकर कबीरपंथी, विकास जैन, अभी विश्वकर्मा, पंकज जैन, मुलायम चौधरी, अंकित जैन, याकू मंसूरी, ऋषभ ओसवाल, देवेंद्र यादव, अनुराग पाठक, प्रवीण गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के सम्माननीय बन्धु, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का ऐतिहासिक जंगी प्रदर्शन ▪️निर्वाचन आयोग स्वतंत्र इकाई होने के बाद भी निष्पक्ष और ईमानदारी से काम नहीं क़र रहा है: भूपेंद्र मुहासा ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस

लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का ऐतिहासिक जंगी प्रदर्शन

▪️निर्वाचन आयोग स्वतंत्र इकाई होने के बाद भी निष्पक्ष और ईमानदारी से काम नहीं क़र रहा है: भूपेंद्र मुहासा ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस


तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर,2025

सागर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , लोकसभा मे विपक्ष गांधी के निर्देशन में पूरे देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण भूपेंद्र सिँह मुहासा के नेतृत्व मे "वोट चोर गद्दी छोड़" पदयात्रा एवं विशाल जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने अधिकारों का उपयोग करने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष  ग्रामीण कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह मुहांसा के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद,प्रथम जन प्रदर्शन, पदयात्रा आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के रजाखेड़ी बजरिया से सरदार वल्लभ भाई पटेल  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरम्भ होकर, हजारों कांग्रेसियों के साथ मकरोनिया चौराहा,वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी  की प्रतिमा पर समाप्त हुआ जहाँ ऐतिहासिक प्रदर्शन क़र केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा निर्वाचन आयोग के माध्यम से की जा रहीं वोट चोरी के विरुद्ध  जंगी प्रदर्शन किया गया।


 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा नें कहा कि इस समय मध्यप्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार वोटर लिस्ट मे हेराफेरी कर बनाई सरकार है. निर्वाचन आयोग स्वतंत्र इकाई होने के बाद भी निष्पक्ष और ईमानदारी से काम नहीं क़र रहा है। इसी के विरोध मे पूरे देश मे कांग्रेस के द्वारा सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है। श्री मुहासा नें कहा कि देश को आजादी दिलाने और लोकतंत्र की स्थापना कांग्रेस नें ही की थी,  भाजपा नें लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या की है।

इस जंगी प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान सरकार की कथित वोट चोरी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी पर हुए हमलेऔर लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आवाज उठाना था । विभिन्न ज्ञापनो का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, पार्षद सीमा चौधरी एवं शैलेन्द्र तोमर नें किया। पदयात्रा एवं प्रदर्शन का संचालन संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर नें तथा शामिल हुए लोगो के प्रति आभार जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी नें व्यक्त किया।


ये हुए शामिल 

प्रदर्शन मे मुख्य रूप से प्रभारी घनश्याम सिंह ,  जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,शहर अध्यक्ष महेश जाटव ,सह प्रभारी मनोज कपूर , अभिषेक यादव ,पूर्व सांसद डाँ आनंद अहिरवार,पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर,हर्ष यादव,सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन,तरबर लोधी, नारायण प्रजापति , प्रदेश महामंत्री रेखा चौधरी,नीरज शर्मा ,ज्योति पटेल,कमलेश साहू,त्रिलोकीनाथ कटारे, नेता प्रतिपक्ष निगम बब्बू यादव,रणवीर सिँह डिलाखेड़ी,राजकुमार घनोरा, विजय लोधी,देव प्रशांत ठाकुर,पार्षद ऋचा सिँह ठाकुर,सुलेखा राकेश राय ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, रौशनी वसीम खान,संगीता अजय अहिरवार,जगदीश यादव,रमाकांत यादव,माधवी चौधरी,अवधेश तोमर, देवेंद्र तोमर, आनंद तोमर,जितेंद्र भावना रोहण,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,प्रमिला सिंह राजपूत अंचल आठया,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,प्रदीप पाण्डेय, संजय मोंटी यादव,अशरफ खान,प्रशांत समेया, राजा सेन, विजय साहू,मीना पवन पटेल,खुरई से गिरीश पटेरिया,आशु भाई जान, विजय सिंह राजपूत, विनोद यादव हरविंदर चावला, राम सिंह नरेश मिशन, बंडा से भूपेंद्र सिंह राजपूत, श्रीकांत सराफ,रहली से संजय पटेरिया, बीडी पटेल, विहारी कुशवाहा, दीपक जैन, रविंद्र सिँह लोधी, रामबाबू, हरदयाल,देवरी से संजय ब्रजपुरिया अंचल आठया हरिशंचंद लोधी आशीष बाबा राजोरिया,बीना से सुरेश तिवारी,अशोक परिहार, राजाराम अहिरवार,नरेंद्र सिंह ठाकुर, मोतीलाल अहिरवार, देवेंद्र कुशवाहा,सुरेंद्र लोधी,पंकज यादव,हरि शंकर दीक्षित,सुभाष सिंघई,विमल अहिरवार,ममता अहिरवार,अनुराग ठाकुर,अमित ठाकुर,जतिन झा,प्रमोद राय,विक्रांत गोलंदाज, तुलाराम अहिरवार, आशीष चौबे प्रशांत राय प्रिंस चौरसिया शिवेंद्र सिंह परिहार, कमलेश साहू, ज्योति पटेल,नीरज शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष गण देवेन्द्र कुर्मी, वीरेंद्र सिंह लोधी, लगन सिंहठाकुर , प्रभु मिश्रा,सुरेंद्र सिंह राजपूत, भूपेन्द्र सिंह राजपूत, बंटी चौबे,डाँ वीरेंद्र लोधी, सोम तिवारी, दीपक जैन, रत्नेश पटेल, यासीन खान, सुरेंद्र सिंह छावड़ा, पप्पू यादव,शाकिर खान, इन्दर सिंह ठाकुर,गुड्डू अमोदा,निरंजन मम्मा, प्रहलाद मुहासा, सौरभ खटीक, पियूष अवस्थी,आर आर पाराशर, दीपक दुबे, राकेश राय, राकेश राय,दीपक दुबे, हेमंत लारिया,राजा बुंदेला, जगन्नाथ विश्वकर्मा, विनोद रजक, मनोज गुप्ता, दुर्गेश अहिरवार, मोतीलाल कुर्मी, अशोक कुशवाहा कमलेश बाल्मीकि,अजय अहिरवार,रवि उमाहिया,मंगल पटेल,मोहन अहिरवार,राजा,अमर सिंह लोधी,विशाल सिंह, राजेन्द्र यादव, राजपाल लोधी, संदीप चौधरी,एम आई खान, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, हरगोविंद कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, पुरषोत्तम शिल्पी,परमसुख, राहुल कुशवाहा,कोमल सिंह लोधी, अमित कुशवाहा, गुड्डू रैकवार,शिवा राठौर, कुन्दन जाट, गोविंद उपाध्याय, प्रीतम अहिरवार, अशोक कुशवाहा,पंचमलाल, युनूस खान,अफजल खान,बंटी कोरी, राजेश श्रीवास,कन्नू कोरी,कमल चौधरी, शुभम सोनी, रोहित वर्मा,अजय बमदेले, मुकेश राजपूत, मनोहर पाराशर,एड घनश्याम पटेल,राजू चौकसे, रामसेवक अहिरवार, कल्याण अहिरवार, सरफराज पठान,पवन राय,पवन केसरवानी, धर्मेंद्र तोमर, रामकिशन बंसल, खेमचंद मारा,खिलान सिंह सहित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्त्ता इस जंगी प्रदर्शन मे शामिल हुए।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर, दमोह के 79 ग्रामों में शुरू डाक विभाग का अभियान ▪️विकसित भारत का लक्ष्य साकार करेगा अंत्योदय आदर्श ग्राम अभियान: महापौर संगीता तिवारी

सागर, दमोह के 79 ग्रामों में शुरू डाक विभाग का अभियान

▪️विकसित भारत का लक्ष्य  साकार करेगा अंत्योदय आदर्श ग्राम अभियान: महापौर संगीता तिवारी


तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर,2025

सागरसागर डाक संभाग द्वारा सागर एवं दमोह जिले के 79. ग्रामों के प्रत्येक व्यक्ति को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ने के लिए एक अभिनव पहल के तहत शुरू किए गए "अंत्योदय आदर्श ग्राम अभियान" का शुभारंभ पदमाकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कलश पूजन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता के 79 वर्ष पूर्ण होने पर सागर डाक संभाग द्वारा सागर एवं दमोह के 79 ग्रामों के लोगों को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ने की पहल पं. दीनदयाल उपाध्याय के विशेष सामाजिक सुधार अंत्योदय की अवधारणा पर आधारित एक सराहनीय कार्यक्रम है। 


उन्होंने कहा  यह अभियान न केवल ग्रामों की तस्वीर बदलने वाला होगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को सफल करने में भी साकार होगा। उन्होंने कहा कि समय के साथ डाक विभाग में कई बदलाव हुए हैं और इस विभाग का अपनापन ही है जो लोगों का विश्वास इस पर कायम है। डाक विभाग लोगों के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए उनके जीवन को बदलने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ा जाएगा


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाकघर प्रवर अधीक्षक अनिल कुमार आरख ने कहा कि सागर, दमोह के 79 ग्रामों तक डाकघर की योजनाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। अब यह ग्राम भी देश की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि "डाक सेवा, जन सेवा" का भाव लेकर हम सामाजिक उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।सहायक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि डाक विभाग जन हितेषी अनेक योजनाओं के रूप में प्रासंगिक हो गया है और सिंगल विंडो के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक एक विभाग नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने वाला एक नेटवर्क है जिसमें सबसे ज्यादा युवा जुड़े हुए हैं।अंत्योदय ग्राम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने हितग्राही बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुक भेंट की। 


डाक जीवन बीमा योजना के तहत राजकुमार श्रीमती सुधा को चैक, समूह सुरक्षा बीमा योजना के तहत दस लाख का चैक योगेश कौशल एवं ढाई लाख का चेक पवन को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ पचौरी ने किया। आभार उप संभागीय निरीक्षक नितिन कांत खरे ने माना। इस अवसर पर एसडीआई राजेन्द्र प्रजापति, जेपी सूत्रकार, युवा नेता सूर्यांश तिवारी सहित सागर, दमोह के ग्रामीण क्षेत्रों से आए डाक सहायक, डाकपाल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पितृपक्ष के आरंभ और अंत पर ग्रहण की खगोलीय घटना : सन 2006 तथा 1978 में भी पितृपक्ष से जुड़े थे दो ग्रहण ▪️सारिका घारू

पितृपक्ष  के आरंभ और अंत पर ग्रहण की खगोलीय घटना : सन 2006 तथा 1978 में भी पितृपक्ष से जुड़े थे दो ग्रहण 

▪️सारिका घारू 


तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर, 2025

रविवार 07 सितम्‍बर को पितृपक्ष के आरंभ की पूर्णिमा पर पूर्णचंद्रग्रहण की खगोलीय घटना होने जा रही है जिसे भारत में देखा जा सकेगा । इस पूर्णचंद्रग्रहण के 15 दिवस बाद 21 सितम्‍बर को पितृमोक्ष अमावस्‍या पर आंशिक सूर्यग्रहण की घटना होगी लेकिन इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस तरह वैश्विक स्‍तर पर इस साल पितृपक्ष के आरंभ और अंत दोनो तिथियों पर ग्रहण की घटना होगी ।

सारिका ने कहा कि पितृपक्ष में दो ग्रहण की इस घटना के संबंध मे सोशलमीडिया मे प्रसारित किया जा रहा है कि 122 सालों बाद पितृपक्ष की शुरूआत और अंत ग्रहण की घटना से होने जा रहे हैं । इसके लिये 122 साल पहले सन 1903 में हुये दो ग्रहणों का उदाहरण दिया जा रहा है कि तब ये ग्रहण पितृपक्ष के आंरभ और अंत मे थे। जबकि वास्‍तविक्‍ता यह है कि सन 1903 में 21 सितम्‍बर  पितृमोक्ष अमावस्‍या को तो पूर्ण सूर्यग्रहण था इसके 15 दिन बाद 06 अक्‍टूबर 1903 को आंशिक चंद्रग्रहण हुआ । लेकिन 06 अक्‍टूबर को तो शरद पूर्णिमा थी और पितृपक्ष समाप्‍त हुये 15 दिन बीत चुके थे । इस तरह 122 साल पहले हुई घटना के गलत तथ्‍य प्रस्‍तुत करके आज की स्थिति में वैज्ञानिक तथ्‍यों पर ग्रहण लगाया जा रहा है ।सारिका ने कहा कि पितृपक्ष का आंरभ और समापन पर ग्रहण की घटना कोई दुर्लभ नहीं है इसके पहले इस प्रकार की घटना वर्ष 2006 मे हुई थी जबकि पितृपक्ष के आरंभ में 07 सितंबर 2006 भाद्रपद पूर्णिमा पर आंशिकचंद्रग्रहण था जो कि भारत में दिखा भी था । इसके 15 दिन बाद पिृतमोक्ष अमावस्‍या 22 सितम्‍बर 2006 को वलयाकार सूर्यग्रहण था जो कि भारत में नहीं दिखा । 

इसके पहले 1978 में भी यह हो चुका है जबकि पितृपक्ष का आरंभ 16 सितम्‍बर 1978 को पूर्ण चंद्रग्रहण से होकर 02 अक्‍टूबर 1978 को आंशिक सूर्यग्रहण के साथ समापन हुआ था। इसके पहले भी अनेक बार यह संयोग आता रहा है ।

सारिका ने निवेदन किया कि तथ्‍यों की बिना पड़ताल करे किसी समाचार को मसालेदार बनाना वैज्ञानिक तथ्‍यों को ग्रहण लगाने के समान है । आईये अपने पूर्वजों की स्‍मृति के इस पखवाड़े को मनाये पूर्ण श्रृद्धा और वैज्ञानिक जानकारी के साथ।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डायल 100 अब बनी डायल 112 : आईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : सागर जिले में 36 हुई वाहनों की संख्या

डायल 100 अब बनी डायल 112 : आईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : सागर जिले में 36 हुई वाहनों की संख्या


तीनबत्ती न्यूज: 03 सितम्बर,2025

सागर: सागर जिले में डायल–112 आपातकालीन पुलिस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्रीमती हिमानी खन्ना, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर  सुनील कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल उपस्थित रहे। डायल–112 सेवा को डायल–100 से अधिक व्यापक और आधुनिक बनाते हुए नागरिकों को त्वरित एवं एकीकृत आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

डायल 100 अब बनी #डायल112: सागर जिले में 36 वाहनों का लोकार्पण

____________

ये है डायल–112 सेवा की खासियत

▪️ सभी आपात सेवाएँ एक ही नंबर पर – पुलिस, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की सहायता अब डायल–112 पर कॉल करने से प्राप्त होगी।

▪️आधुनिक एफ.आर.व्ही. वाहन – वाहनों में डैशबोर्ड कैमरा (अंदर एवं बाहर रिकॉर्डिंग हेतु) और बॉडी वॉर्न कैमरा उपलब्ध कराए गए हैं।



▪️फेस रिकग्निशन आधारित एम डी टी– ड्यूटी स्टाफ की उपस्थिति फेस लॉगिन से होगी तथा घटनाओं की पूरी कार्यवाही स्वतः रिकॉर्ड होगी।

▪️जीपीएस मॉनीटरिंग – सभी एफ.आर.व्ही. वाहनों की लोकेशन भोपाल स्थित स्टेट कमांड सेंटर में निरंतर ट्रैक होगी।

▪️ घायलों हेतु स्ट्रेचर व्यवस्था – नये वाहनों में स्ट्रेचर व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि घायल व्यक्तियों को तुरंत ले जाया जा सके।

▪️इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर अपग्रेड – भोपाल स्थित कमांड सेंटर को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है।

सागर जिले में 36 frv वाहन हुए

सागर  जिले में 26 एफ.आर.व्ही. वाहन थे। जिन्हें बढ़ाकर अब 36 वाहन कर दिया गया है। क्षेत्रानुसार वाहन व्यवस्था – ग्रामीण क्षेत्रों हेतु बोलेरो नियो तथा शहरी क्षेत्रों हेतु स्कॉर्पियो-एन वाहन प्रदान किए गए हैं।

आपात व्यवस्था में आयेगा बदला

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्रीमती हिमानी खन्ना ने कहा कि डायल–112 सेवा प्रदेश में आपात सहायता की रीढ़ बनेगी। इसका उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर, सुरक्षित और पारदर्शी मदद मिल सके। उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सुनील कुमार पांडे ने कहा कि “इस सेवा से पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी आपातकालीन सेवाएँ एक ही नंबर से उपलब्ध होंगी। इससे समय की बचत होगी और जीवनरक्षा की संभावना बढ़ेगी।पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने कहा कि सागर जिले में 26 से बढ़ाकर 36 एफ.आर.व्ही. वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में तेज़ और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित हो सकेगी।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री सुरेश कुमार मर्सकोले, रक्षित निरीक्षक सागर श्री नीतेश वायकर डायल–112 में ड्यूटी करने वाला स्टाफ एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

लाड़ली लक्ष्मी योजना में उदासीनता: पन्ना, छतरपुर, बिजावर, बड़ा मलहरा परियोजना अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश ▪️प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में सागर और पन्ना के जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस: परियोजना अधिकारी पवई, पृथ्वीपुर, निवाड़ी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश ▪️कमिश्नर अनिल सुचारी ने की समीक्षा

लाड़ली लक्ष्मी योजना में उदासीनता:  पन्ना, छतरपुर, बिजावर, बड़ा मलहरा परियोजना अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

▪️प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में सागर और पन्ना के जिला कार्यक्रम अधिकारी  को नोटिस: परियोजना अधिकारी पवई, पृथ्वीपुर, निवाड़ी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
▪️कमिश्नर अनिल सुचारी ने की समीक्षा



तीनबत्ती न्यूज: 03 सितम्बर 2025
सागर: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण संदर्भ सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर सागर संभाग ने सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों, परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ और सुन्दर बनाए आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में पन्ना, छतरपुर, बिजावर, बड़ा मलहरा परियोजनाओं में लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रगति काफी कम हुई है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इन सभी परियोजना अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति क्यों नहीं हुई है। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग में जिन महिला बाल विकास विभाग की परियोजनाओं में लाड़ली लक्ष्मी योजना का 75 प्रतिशत से कम लक्ष्य हासिल किया गया है ऐंसे सभी परियोजना अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए।


पन्ना और सागर के अधिकारियों को नोटिस

बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिलेवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शासन की अतिमहत्वकांक्षी योजना है इस योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की भी उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ सभी पात्र गर्भवती महिलाओं तक पहुंचना चाहिए। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पन्ना और सागर जिले में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पन्ना और जिला कार्यक्रम अधिकारी सागर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के  निर्देश दिए।  वहीं कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी पवई, निवाड़ी, पृथ्वीपुर को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य मैदानी कर्मचारी, अधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों, परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों की सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा एनआरसी केन्द्रों की स्थिति की भी जिलेवार समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive