बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार
सागर।  पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के पंजीबद्ध प्रकरणो में वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज श दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जेएनपीए के सभा हाल में किया गया । सेमिनार में सागर ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के 80  से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया । वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में इस तरह का यह पहला सेमिनार है और इस तरह के सेमिनार से मादक पदार्थों की रोकथाम करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। इस सेमिनार में प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई स्थित SAFEMA/NDPSA Court से आर एन डिसूज़ा अपर आयुक्त एवं रत्नेश श्रीवास्तव निरीक्षण अधिकारी विशेष तौर पर सागर आए थे। प्रशिक्षण में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी से उप निदेशक श विवेक राज,पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर रआजेश व्यास भी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive