बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूद सागर शहर को सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला

रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूदर सागर  शहर को
सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला

★नगर निगम के करीब 310 कर्मचारी दो राउंड में शहर को कर चुके सैनिटाइज,, रेड जोन में जाकर दे रहे सेवाएं।

#COVID19_SAGAR

@चैतन्य सोनी, सागर

सागर। काेरोना संक्रमण की लड़ाई में जब सागर सहित पूरा देश घरों में कैद रहकर
संक्रमण से बचाव कर रहा है, ऐसे में कुछ लोग हैं जो आपनी जान का जोखिमउठाकर सीधे कोरोना संक्रमण को खत्म करने सीधे तौर पर दो-दो हाथ कर रहेहैं। सागर में कोरोना मामले में हाॅट स्पॉट करें या संक्रमण के मामले में
अति संवेदनशील इलाका करें, वहां रोज सुबह से देर रात तक सड़क पर उतरकरहमारी जिंदगी सुरक्षित करने खुद खतरा मोल ले रहे हैं। नगर निगम के करीब310 कर्मचारी जो कृष्णगंज वार्ड से लेकर शहर के सभी 48 वार्डों को
सैनिटाइज करने और कीटनाशकों का छिड़काव करने में जुटे हैं। अनदेखे दुश्मनके लड़ाई में सीमित संसाधनों का अभाव भी इनके हौसले को डिगा नहीं सका है।

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

पीठ पर नीले-पीले रंग के प्लास्टिंक के (डिब्बे हैंड प्रेशर पंप) उठाए,टैंकरों में सैनिटाइजर भरकर स्प्रे नोजल पकड़कर या हाथों में कीटनाशकउठाकर सड़कों व नालियों के किनारे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते निगम केकर्मचारी जहां-तहां मिल जाएंगे। इनकी सुबह से शाम इसी काम में हो रही है।हमारे घर-द्वार, गलियां, सड़कें, मुख्यमार्ग, घरों की दीवार, थानों,
सरकारी भवनों यहां तक की चबूतरों तक को ये लोग हाईड्रो क्लोराइड के घोलसे सैनिटाइज कर रहे हैं। सड़क पर फैला किसी भी तरह का संक्रमण इनके हाथोंसे गिरे कीटनाशक और कदमों तले दम तोड़ देता है। यह भी सही है कि कोरोनाके इन रियल फाइटरों को वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके यह हकदार हैं। हम
सिर्फ इन्हें सफाईकर्मी या निगम कर्मचारी समझकर हेय दृष्टि से देखते हैं,लेकिन यही वो लोग हैं जो हमें कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के संक्रमण सेसुरक्षित किए हुए हैं। अब जब भी ये लोग आपके सामने आएं तो इनका सम्मान औरहौसला अफजाई आप जरूर करें।

पढ़े उज्जैन थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

सीमित संसाधनों से सागर को कई दफा सैनिटाइज कर चुके
नगर निगम के पास हमेशा से उपकरणों और संसाधनों का अभाव रहा है। बावजूद इसके कलेक्टर प्रीति मैथिल और नगर निगम आयुक्त द्वारा कोरोना फाइटर के लिए तैयार कराई गई कार्ययोजना को इन्हीं फ्रंट लाइन फाइटरों ने अपने दमपर फील्ड में साकार कर दिया है। निगम में बीते हफ्ते तक महज दान में मिले
एक टैंकर और महज 20 हैंड स्प्रे पंप व 4 फॉगिंग मशीनों के माध्यम से सागरशहर को संक्रमण रहित बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। निगम केस्वास्थ्य विभाग प्रभारी राजेश सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन में दिए गए
प्वाइंट और टारगेट को इन्होंने बीते डेढ़-दो महीनों में बाखूबी पूरा कियाहै। वर्तमान में निगम के पास सैनिटाइजेशन को लेकर कांग्रेस नेता नेवी जैन ,पूर्व महापौर अभय दरे, विधायक 
 शेलेन्द्र जैन  आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए चार ट्रेक्टर-टेंकर व एक निगम का स्वयं का टेंकर है, जिसे सेनिटाइजेशन के लिए तैयार किया गया है।
संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के घर का भी सेनिटाइजेशन
गली-गली से लेकर तमाम शहर को कोरोना फाइट में संक्रमण रहित बनाने के लिए
निगम के पास करीब 310 कर्मचारियों का अमला है। सुबह से सफाई का अमला इनसे
इतर है। सबसे खास बात इनके जिम्मे जो काम दिया गया है, वह हमारे-आपकेसामान्य घर-द्वार व सार्वजनिक स्थल तो ठीक कोरोना संदिग्ध और कोरोनापॉजीटिव मरीजों तक के घरों को सेनिटाइज करना है। 

पढ़े : सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बीते 11 दिनों में कृष्णगंज वार्ड से दो कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद उनके घर,आसपास के इलाके, उनके संपर्क वाले लोगों के घरों सहित जमातों से लौटे वअन्य कोरोना संदिग्ध मरीजों के घरों तक को सेनिटाइज किया गया है।
जी-जान से जुटे हैं कर्मचारी, सुरक्षा संसाधन दिए
हमारे निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधीन अमला सारे शहर को संक्रमण रहितबनाने और साफ-स्वच्छ बनाने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है। हर दिन नए-नएटॉस्क मिल रहे हैं। जाहिर है खतरा तो इन्हें भी है, लेकिन हौसला कम नहींहुआ। इनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इन्हें सुरक्षा किट,सुरक्षा किट जो पीपीई के समकक्ष है, ग्लब्ज, मास्क, सिर के लिए सेफ्टीकवर, गमबूट सहित अन्य संसाधन दिए गए हैं। टैंकरों व हैंडस् स्प्रे पंप कीसंख्या भी बढ़ा दी गई है। हमें इनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल है। यही वेकर्मचारी हैं जो डेंजर जोन में सैनिटाइजेशन जैसा काम कर रहे हैं।
- आरपी अहिरवार, कमिश्नर, नगर निगम सागर
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive