बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय

MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय


सागर। एमपी में बसों का आवागमन कल 5 सितम्बर से शुरू हो जाएगा।  शासन की कोविड सम्बन्धी  गाइड लाइन का पालन करते हुए यात्री बसें  शुरू होंगी। प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में बस संचालन काफी हद तक व्यवस्थित होने की संभावना है। बस स्टैंड पर सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा,टेम्प्रेचर मापा जाएगा,मास्क के बिना यात्रा नहीं करने दी जाएगी।  अगस्त तक का टेक्स माफ,सितम्बर का आधा टेक्स रहेगा,किराया बढ़ाने को लेकर सोमवार तक स्थिति स्प्ष्ट हो जायेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश बस आनर्स  एशोसिएशन ने आज सागर में पत्रकार वार्ता में दी ।

मध्यप्रदेश बस आनर्स  एशोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष पांडे,  कोषाध्यक्ष अतुल दुबे और महामंत्री जय कुमार जैन ने मीडिया को बताया कि विगत तीन दिनों से मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसियशन के पदाधिकारी  की इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह  से प्रदेश के बस ऑपरेटरों की मांगों के सम्बंध में
चर्चा चल रही थी। उन्होने दूरभाष पर हुई चर्चा पर अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है कि अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक का टैक्स माफ कर शून्य किया जावेगा एवं सितम्बर माह का टैक्स 50% टैक्स माफ किया जावेगा,
बढती हुई डीजल की कीमत के अनुपात में कल भोपाल में परिवहन अपर प्रमुख सचिव मिश्रा जी के साथ बस ऑपरेटर प्रतिनिधियों की बैठक कराकर यात्री किराये में वृद्धि की जावेगी, एवं कोरोनाकाल मे यात्री वाहनों को नॉनयुज में रखने के लिए सरल प्रक्रिया की जावेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले,
सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के उक्त निर्णय का मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसियशन हृदय से धन्यवाद करता है।  परिवहन मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत,नगरी प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह , इन्दौर कलेक्टर का  लोग हृदय से आभारी है। 
कल 5 सितम्बर  से यात्री की उपलब्धता के
अनुसार यात्री बसों का संचालन प्रारम्भ किया जावेगा। बस मालिको का कहना है कि जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी सम्बंधित रूट पर  चालू होंगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मध्यप्रदेश बस आनर्स एसोसिएशन एवं राजेश पाण्डेय, उत्तम सिंग, छुट्टन तिवारी, हनुमत सिंग, साक्षी पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, विनोद भट्ट, ऋषि राठौर, संतोष जैन, तारिक कुरैशी, सुरेन्द तिवारी (देवरी), राजेन्द्र सिंह बरकोटी , विमल सिंग, देविन्द्र मिश्रा, मनीष दुबे, कल्लू भैया, पंकज राठौर, इन्द्रपाल सिंग, अनिल लखेरा, सुमित समैया, समस्त बस आपरेटर्स सागर सहित सभी ने इसका समर्थन किया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive