बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में 21 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज ,

सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

सागर । सागर जिले में सितम्बर माह में तीसरे दी 21 मरीज पॉजिटिव निकले। तीन दिनों में 50 से अधिक मरीज निकले । वही सागर ,दमोह , टीकमगढ़ और छत्तरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजो की सागर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 5 संदिग्ध मरीजो की भी मौत हो गई। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उधर आज 12 पेशेंट  स्वस्थ्य  होकर घर वापिस हुए। आज संक्रमित मिले मरीजो में कटरा के बड़े किराना व्यापारी, सैन्य हॉस्पिटल सागर के डॉक्टर और छत्तरपुर के डॉक्टर शामिल है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को 17 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बीना में तीन मरीज  मिले है। जिसमंे 53 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय दो पुरुष बीना, 62 वर्षीय पुरुष बरियाघाट वार्ड, 35 और 28 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला सनराईज मेगा सिटी, 83 वर्षीय पुरूष चकराघाट, 27 वर्षीय पुरुष  शाहगढ़, 36 एवं 40 वर्षीय पुरुष   कैंट, 29 वर्षीय महिला लालकुर्ती सागर, 38 एवं 56 वर्षीय पुरुष तथा 40 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर मकरोनिया, 49 वर्षीय पुरुष  पटकुई, 63 वर्षीय पुरुष  मण्डी सागर एवं मढ़िया अग्रसेन और ,खुरई जिला सागर निवासी शामिल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज  सागर ,दमोह और टीकमगढ़ के एक एक और छत्तरपुर के तीन कुल छह संक्रमित मरीजो कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। वही पाँच सन्दिग्ध की मौत हुई है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने छत्तरपुर के पूर्व cmho डॉ वाजपई के निधन पर श्रध्दांजलि दी है। 

जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1218 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों 869 हो गए। जिले में अभी तक 62 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive