Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई महोत्सव का दूसरा सोपान:गुलशन कुमार की विरासत से “खुरई महोत्सव“ को सजाया उनकी बेटी तुलसी कुमार ने▪️शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप होंगे समापन पर मुख्य अतिथि 17 जनवरी को

खुरई महोत्सव का दूसरा सोपान:गुलशन कुमार की विरासत से “खुरई महोत्सव“ को सजाया उनकी बेटी तुलसी कुमार ने

▪️शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप होंगे समापन पर मुख्य अतिथि 17 जनवरी को


तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी,2024
खुरई : यहां चल रहे तीन दिवसीय ’खुरई महोत्सव-2024’ के दूसरे दिन डोहेला किला मैदान स्थित विख्यात मुक्ताकाशी मंच प्ले बैक सिंगर तुलसी कुमार की सुरीली आवाज से घंटों गुंजायमान होता रहा। टी सीरीज के मालिक स्व गुलशन कुमार की बेटी और फिल्म आशिकी-2 फेम तुलसी कुमार ने अपने लगभग सभी हिट गीत खुरई के गुणीं श्रोताओं के सामने पेश किए और खूब तालियां बटोरीं।
__________________

देखे : गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के सुरीले गीतों से सजा "खुरई महोत्सव "



___________________

सिंगर तुलसी कुमार ने अपनी प्रस्तुतियों में ’राम आएंगे...’ नामक भजन भी सुनाया। यह भजन उन्होंने अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला जी विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनाया है। सिंगर तुलसी कुमार ने नचांगे सारी रात, रात कमाल है, सोच न सके, वजह तुम हो, हम मर जाएंगे, तो से नैना, मैंनू इश्क द लगया रोग, एक याद पुरानी, इलाही मेरा जी आहे, रब्बा मेरे आ मेरे आ जैसे हिट गाने सुनाए।


पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा संगठन की आवश्यक बैठक में दिल्ली प्रवास पर होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी उनके प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता अबिराज सिंह ने उनका दायित्व संभालते हुए कलाकारों, अतिथियों और जिले भर से आए एक लाख से ऊपर की संख्या में उपस्थित श्रोताओं की मेजबानी का जिम्मा बखूबी संभाला। वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह हमेशा की तरह नेपथ्य से आयोजन की अचूक व्यवस्थाओं में जुटे रहे।  खुरई महोत्सव के दूसरे दिन अबिराज सिंह और अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने ने पार्श्वगायिका तुलसी कुमार और उनके साथी कलाकारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान की परंपरा निभाई और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया।

तुलसी कुमार बॉलीवुड फ़िल्मों में भारतीय पार्श्वगायिका हैं। यह टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं और इन्हॉने हाल ही में फिल्म आशिकी-२ के लिए दो गीत गाए हैं और इन्होंने गुरु रंधावा के साथ ’रात कमाल है’ गाना भी गाया है। उनका कहना है कि इन गीतों के लिये आवाज़ देना उनके लिये भावुक था क्योंकि पहले बनी आशिकी फिल्म से उनके स्वर्गीय पिता जुड़े थे।

मां बीजासन मंदिर का नवीनीकरण होने से डोहेला किला मैदान का आकार लगभग 20 प्रतिशत बढ़ गया है। आज पूरा मैदान खचाखच भरा था। दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरे दिन किले का पश्चिमी द्वार भी खोल दिया गया जिससे आवागमन में आसानी रही। पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था  चौकस रही। पुलिस बल को दूसरे दिन भी कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा। ऐसे भी हजारों दर्शक रहे जिन्होंने दिन में ही हाल बाजार के मेले, डोहेला सहित खुरई के सभी बड़े मंदिरों के दर्शन और अटल पार्क मे तफरीह आदि में अपना समय गुजारा और शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने भी डटे रहे। 
__________



_____________


पूर्वमंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने 2016 में खुरई महोत्सव की शुरुआत की थी जिसमें लोकगायक स्व देशराज पटैरिया की सांस्कृतिक प्रस्तुति से सिलसिला आरंभ हुआ था। आठ सालों की अटनी गौरवशाली यात्रा में खुरई महोत्सव का स्तर इतना ऊंचा हो चुका है कि वालीवुड के कलाकार खुरई महोत्सव का नाम जुबानी याद रखने लगे हैं। बीती रात प्रस्तुति देने के बाद पार्श्व गायिका निखिता कुमारी की यही टिप्पणी थी कि, ’भोपाल के बाद खुरई का यह अनुभव अनुमान से भी लाख गुना बेहतर रहा। यहां की आडिएंस ने खुद को ऐसे प्रोग्राम के मुताबिक ढाल लिया है।’ उनकी यह टिप्पणी खुरई की सिविल सोसायटी के लिए एक बेस्ट कांपलीमेंट की तरह है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह, नवीन भट्ट, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार गुरहा, खुरई नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, मंडल अध्यक्ष द्वय हरिशंकर कुशवाहा, प्रवीण जैन, अजीत सिंह अजमानी जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, बलराम यादव, नीतिराज पटेल राजेंद्र यादव, काशीराम मास्टर, कमलेश राय, मेहरबान अहिरवार, महेश विश्वकर्मा, मिंदर रजक, आकाश परिहार, रवि, सभी पार्षद, एल्डरमेन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहित लगभग डेढ़ लाख लोग महोत्सव में उपस्थित रहे।

खुरई महोत्सव -2024" के समापन कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे

 शालेय शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह 17 जनवरी, बुधवार को "खुरई महोत्सव-2024" के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह होंगे। 

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय "खुरई महोत्सव" के समापन दिवस 17 जनवरी की संध्या को देश के प्रख्यात प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी 'शान' अपने आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ खुरई महोत्सव किला मैदान स्थित मुक्ताकाशी मंच पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देने आ रहे हैं। खुरई भाजपा ग्रामीण ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन और नगरपालिका खुरई अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार ने विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से अपील की है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह का खुरई की शानदार परंपरा अनुसार स्वागत करें।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive