बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : मयंक केशरवानी हत्याकांड में दोनों आरोपियो को आजीवन कारावास

SAGAR : मयंक केशरवानी हत्याकांड में दोनों आरोपियो को आजीवन कारावास 
तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर । पत्थर से कुचलकर हत्या कारित करने वाले आरोपीगण जावेद एवं आदिल को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302 सहपठित धारा- 34 के तहत आजीवन कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।  एक अन्य आरोपी को संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया । मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।


जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 23.04.2021 को उप-निरीक्षक के.एन. अरजरिया को ग्राम सरवई टौरी पर रोड़ किनारे अज्ञात लाष पड़े होने की सूचना मिलने पर शासकीय वाहन से घटना स्थल रवाना होकर मौके पर मय हमराह स्टाफ के पहुॅचे तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाष सरवई रोड किनारे झाड़ियों में पड़ी होने से ग्राम कोटवार के पुत्र की सूचना पर देहाली मर्ग इंटीमेषन तैयार किया गया , मौके पर ही लाष का पंचनामा तैयार किया गया । घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र की गई , मृतक एवं उसकी लाष के पास से साक्ष्य एकत्रित की गई , मृतक के पास से पड़े बंद मोबाइल को खोलकर मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया संपर्क करने पर मृतक मयंक केसरवानी पिता दर्षन केसरवानी जिला सागर का होने से परिजनों को घटना स्थल पर तलब किया गया तथा लाष का पहचान परिजनो द्वारा करने पर षिनाख्ती पंचनामा तैयार किया गया , मृत्यु का कारण जानने के लिये मृतक की लाष को पी.एम हेतु जिला अस्पताल सागर रवाना किया गया । पी.एम रिपोर्ट प्राप्त होने एवं घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित होने के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने से अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया । विवेचना के दौरान मृतक के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर संदेही जावेद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि टोनी उर्फ पवन साहू की बुराई मृतक मयंक केसरवानी से होने एवं मयंक से बदला लेने के लिये टोनी उर्फ पवन साहू ने उसे बार-बार उकसाकर एवं कर्ज के दो लाख रूपये माफ करने व एक लाख रूपये नगद देने के लालच देने पर मैने अपने साथी आदिल खान के साथ मिलकर उसकी कार से मृतक मयंक को उसके घर के पास से लेकर षिवा ढाबे रोड से खाना खाने के बाद हाईवे से होकर उसे घटना स्थल पर ले जाकर रात्रि में पत्थर से कुचलकर हत्या कारित करना बताया। विवेचना के दौरान आरोपी आदिल एवं टोनी उर्फ पवन साहू से पूछताछ कर आरोपीगण से जप्ती की कार्यवाही की गई। घटना में प्रयुक्त खून आलूदा कपड़े, मोबाइल , पत्थर तथा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये । विवेचना के दौरान घटना से संबंधित साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये एवं  आरोपीगण की षिनाख्ती कार्यवाही कराई गई, घटना दिनॉक को घटना में प्रयुक्त कार के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर जप्तषुदा सामग्री को एफएसएल सागर जॉच हेतु भेजा गया । थाना-केंट द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 302, 201,109,120बी का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश , श्री षिवबालक साहू  जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive