आंगनवाड़ी केंद्र मिला बंद : विधायक शैलेंद्र जैन ने जताई नाराजगी : बंद आंगनवाड़ी में रखा था मध्यान्ह भोजन
तीनबत्ती न्यूज : 22 सितंबर, 2025
सागर।विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को संत रविदास वार्ड स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 40 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि केंद्र का दरवाजा बंद है। जब दरवाजा खुलवाया गया और वे अंदर पहुंचे तो वहां न तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी, न सहायिका और न हीं कोई बच्चा।
भोजन की जांच, अधिकारी को फोन
केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का इंतजाम तो किया गया था, लेकिन उपस्थित न होने से वह यूं ही रखा मिला। विधायक जैन ने स्वयं उस भोजन की जांच की और तत्काल महिला एवं बाल विकास अधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए निर्देश दिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए।
विधायक जैन का सख्त रुख
निरीक्षण के दौरान नाराजगी जताते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा,“आंगनवाड़ी बच्चों के पोषण और प्राथमिक शिक्षा का आधार हैं। यदि कार्यकर्ता और सहायिका ही केंद्र पर मौजूद नहीं रहेंगी तो बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी और आने वाले समय में यदि ऐसी स्थिति दोबारा मिली तो दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
स्थानीय लोग भी रहे साक्षी
इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार, रामेश्वर यादव, पटवारी शिवजीत सिंह सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने भी विधायक को बताया कि कई बार केंद्र समय पर नहीं खुलता और बच्चों को असुविधा होती है।
विधायक जैन ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। बच्चों को समय पर पोषण आहार और शिक्षा मिले, यह शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें लापरवाही करने वाले किसी भी स्तर के अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें