पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पुस्तक भेंट योगाचार्य विष्णु आर्य को
तीनबत्ती न्यूज: 21 सितंबर ,2025
सागर : पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज सागर प्रवास के दौरान वरिष्ठ योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के निवास पर आत्मीय भेंट की । इस मौके पर पंचायत मंत्री श्री पटेल ने अपनी नर्मदा परिक्रमा पर केंद्रित पुस्तक " परिक्रमा कृपासार " योगाचार्य श्री आर्य को भेंट कर आशीर्वाद लिया । इस पुस्तक का विमोचन संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने पिछले दिनों किया था।
इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग से जुड़ी पुस्तक पंचायत मंत्री को भेंट की और स्वस्थ्य रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह , लक्ष्मण सिंह , अभिमन्यु सोनी, सोमेंश जड़िया ,श्याम नेमा आदि मौजूद रहे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें