सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने
तीनबत्ती न्यूज: 27 सितंबर,2025
मालथौन। सेवा पखवाड़े से प्रेरणा लेकर सेवाभावना को जीवन भर करने संकल्पित हों। स्वदेशी अपनाइए, स्वदेशी का मंत्र ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने का रास्ता है। जीएसटी कम होने से गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन आसान हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में आए जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा जीवन भर करते जाने का काम है, इसे आदत बना लीजिए। सेवा से जीवन में धर्म, आध्यात्मिक,मानसिक सुख शांति मिलती है और ईश्वर की कृपा आती है। सेवाभावी व्यक्ति को ही समाज स्मृति में रखता है जो जनता के दिलों पर भी राज करता है। उन्होंने कहा कि सेवा के कई स्वरूप हैं। स्वच्छता, रक्तदान, गौसेवा, वृक्ष लगाना, नशे की बुराई को खत्म करना, गरीब असहायों की सहायता और अन्याय व शोषण से पीड़ितों की रक्षा करना यह सब सेवा ही के रूप हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जीवनदान सबसे बड़ा दान है और हम इसे रक्तदान के माध्यम से कर सकते हैं। रक्तदान से किसी का जीवन बचता है और रक्तदाता के स्वास्थ्य को लाभ होता है। रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनता, मनुष्य ही मनुष्य को दे सकता है। रक्तदान ऐसी सेवा है जिसे करने में धन भी खर्च नहीं होता इसलिए अमीर गरीब सभी इसे सेवा के रूप में अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर को सेवा प्रकल्प के रूप में अपनाया है। मुझे चाहने वालों ने पिछले 11 वर्षों में इन शिविरों में रक्तदान कर 14000 यूनिट से अधिक रक्त दिया जिससे अस्पतालों में हजारों लोगों की जान बची। अब हमारे कार्यालय से प्रतिदिन 4-5 गरीब जरूरतमंदों को रक्तदान की व्यवस्था की जाती है। हम सेवा के लिए निमित्त बन सके यह अवसर देने के लिए ईश्वर के आभारी होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अस्पतालों में दवा उपकरणों की उपलब्धता,पार्कों व वार्डों की स्वच्छता और अपने क्षेत्र के परिवारों के हितग्राही मूलक योजनाओं के काम कराने की जिम्मेदारी निष्ठा व लगाव से निभा कल भी बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 390 वस्तुओं को जीएसटी कम करके बहुत सस्ता कर दिया है। उन्होंने सामानों की सूची मंच से पढ़ी और कहा कि यह सूची प्रिंट करा कर गांव गांव भेज रहे हैं ताकि आप सभी कम हुई कीमतों पर ही सामान खरीदें। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों, खाद, दवाइयों आदि पर जीएसटी कम होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। छोटे वाहन, स्कूटर तथा मकान बनाने के लिए सीमेंट,ईंट, रेत आदि सामग्री भी सस्ती हुई है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के बाजारों में भ्रमण पर निकले और दूकान दारों व उपभोक्ताओं से भेंट करते हुए उन्हें जीएसटी दरों के घटाए जाने की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने हाथ में "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" की तख्तियां उठा रखी थीं व नारे लगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवरात्रि पर 25 लाख नये उज्जवला गैस कनेक्शन बहिनों को वितरित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को हम सभी बुराइयों के प्रतीक रावण को जलाएंगे और अपने भीतर ,मन और स्वभाव में व्याप्त बुराइयों को भी समाप्त करने का संकल्प लेंगे।
उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जा, उनका शोषण, सरकारी जमीनों पर कब्जा करके प्लाट और दूकानें बेचने वालों की प्रवृत्ति भी रावण जैसी ही है जिससे हम खुरई विधानसभा क्षेत्र में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक माह में 40 एकड़ सरकारी जमीन कब्जे से मुक्त कराई है और जो और बची होगी वह भी मुक्त कराएंगे। 30 एकड़ सरकारी जमीन के आवासीय पट्टे गरीबों को बांटे जाएंगे। जो कब्जा ,शोषण जैसे गलत काम करते हैं वे समझ लें कि एक दिन आपका भी नंबर आएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में हमें प्रभु श्री राम के राम राज्य की संकल्पना को साकार करके दिखाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि किसी गरीब से अन्याय व शोषण न खुद करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। हम सभी मिलकर गरीब के अधिकारों की रक्षा करेंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने का मामला विधानसभा में उठाया था, अब इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे ताकि फसलों का सर्वे होकर फसल बीमा मिल सके। खाद की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले में खाद पर्याप्त भेजी गई लेकिन जिले में खाद वितरण में असमानता और गड़बड़ी हुई है।
सेवा पखवाड़े पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 बीपी शुगर के मरीज,25 हड्डी के मरीज,80 स्त्री रोग विशेषज्ञ मरीज,10 दंत रोग,40 मेडिसिन मरीजों सहित कुल 225 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। रक्तदान शिविर में 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वच्छ सर्वे में खुरई नपा के नंबर वन आने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के चारों नगरीय निकायों के सीएमओ खुरई नपा से राजेश मेहतेल, बरोदिया कलां नपं से संजय समुद्रे, मालथौन नपं से प्रभु नारायण खरे व बांदरी सीएमओ को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देवेंद्र सिंह व बांदरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर ने दिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व कन्याओं के पादुकापूजन से हुआ। कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी, बरोदिया कलां मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती अहिरवार, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, बांदरी नपं अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, बरोदिया कलां नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, एसडीएम मनोज चौरसिया, बीएमओ विक्रांत गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, रावराजा राजपूत, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, दुर्गसिंह परिहार, सीमा राय, रानी बुंदेला, आशीष पटैरिया, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, चुन्नी लाल पटेल, रामकुमार बघेल, बादाम सिंह सिसौदिया, गोपाल सिंह लोधी, गोविंद सिंह बनखिरिया, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, कोमल यादव, शंभूदयाल मिश्रा, बलराम सिंह राजपूत, इस्हाक भाई, द्वारका सोनी, खुशाल सिंह, भैय्यन यादव, वीर सिंह यादव कोलुआ, तहसीलदार मालथौन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें