Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें ▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें 

▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर: जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा और कांग्रेस नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में राहतगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया गया और हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई। 

विधानसभा स्तरीय बैठक 

संगठन की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के निवास के पास जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुहासा नें संगठन की मजबूती की बात कहीं। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है, सारे कार्यकर्त्ता एकजुटता सें संगठन को ताकत दें।कार्यकर्ताओ के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया जाएगा, जिससे अच्छे एवं वैचारिक रूप सें मजबूत  कार्यकर्त्ता बनेगे। बैठक को प्रत्याशी रहे पं नीरज शर्मा नें सम्बोधित करते हुए कहा कि में सुरखी के कार्यकर्ताओ का ऋणी हूँ, आपके सुख दुःख और संघर्ष में सदैव साथ रहूँगा।  सहप्रभारी मनोज कपूर एवं स्थानीय नेताओं नें भी बैठक में अपनी बात रखी।संचालन नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय नें किया।

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली 

बैठक के पश्चात् विशाल रैली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में कांग्रेस जन हाथो में वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तीया लेकर चल रहे थे, रैली का आरम्भ नीरज शर्मा के निवास सें आरम्भ हुआ, वोट चोर रैली झण्डा चौक पहुंची जहाँ युवा नेता रईस कुरैशी के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्त्ताओ नें अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा का नागरिक अभिनन्दन किया, रैली नें झंडा चौक पर एवं विशाल जनसभा का रूप ले लिया।

 जन सभा आयोजित हुई

सभा को सम्बोधित करते  जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी वोट चोरी पर पूरे देश को जागरूक कर रहे है, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम सें राहुल गाँधी की बात का समर्थन करें। सुरखी में हम आने वाला चुनाव 50000 वोट से जीतेंगे। लेकिन उसके पहले हमें अपने भीतर के जयचंदों की पहचान करना है।यह जिम्मेदारी कांग्रेस के एक एक कार्यकर्त्ता की है।सुरखी का चुनाव वोट चोरी का बड़ा उदाहरण है । नीरज शर्मा के साथ में पूरी ताकत के साथ खड़ा हूँ।  सभा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे  नीरज शर्मा नें कहा कि मुझे चुनाव कैसे हराया गया यह क्षेत्र की जनता भली भाती जानती है। पर में हारने के बाद भी घर नहीँ बैठा, आप लोगो के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहा। विधायक भले ही न बना हूँ, पर संघर्ष में आपके साथ खड़ा हूँ। और खड़ा रहूँगा।

ये रहे शामिल

प्रमुख लोगो में  प्रहलाद पटेल, निरंजन मामा, प्रभु मिश्रा, बंटी चौबे, डॉक्टर वीरेंद्र लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय, बृजेश सिंह ठाकुर, लाल मियां भाई, फहीम कुरेशी,गोलू चौबे,  प्रणव राजपूत,मनोज पवार,नसीम कुरैशी, नंदकिशोर भारती, सलीम पार्षद, अनिल ताम्रकार, रुस्तम साह पार्षद, राजू अहिरवार, युसूफ राजू, पटेल, मुन्नालाल अहिरवार, मुफफा कुरैशी, रईस कुरेशी, शादाब मंसूरी, विनोद मुहासा, शोएब कुरैशी, अबू हुरेरा सागर से नीलोफर चमन अंसारी पार्षद, रिचा सिंह पार्षद,वसीम पार्षद, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, नूरुल पठान, सहित हजारों की संख्या में लोगो नें सभा एवं हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive