Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

मुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

तीनबत्ती न्यूज:  25 सितम्बर 2025

सागरमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर में मिशन शतरंज का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर की अभिनव पहल जिसके माध्यम से जिले के विद्यालयों में शतरंज सिखाने का कार्य शुरू किया गया है । इसी को आज जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को शतरंज खेलते हुए प्रदर्शनी स्थल पर रखा गया था। मुख्यमंत्री ने शतरंज देखकर तत्काल छात्र भौतिक सिंह जाट के साथ बैठकर शतरंज खेला।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सीएम डा मोहन यादव ने खेला शतरंज : बढ़ाया हौसला

__________


 मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सफेद गोटी को चुना और खेलना शुरू किया। खेल में राजा, रानी, उट, घोड़ा, हाथी, प्यादा गोटियों को चलना शुरू किया। मुख्यमंत्री को खेलते देख मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत हतप्रभ रह गए और कहा कि आज मैने पहली बार मुख्यमंत्री को शतरंज खेलते देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए अच्छी पहल है। इससे विद्यार्थियों को मानसिक विकास होगा जिससे वह आंगे बढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को लगाया गले




मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों से मिले और उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कलाकारों को अपने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और कहा कि है सभी बुंदेली वाद्ययंत्र और बुंदेली प्रस्तुतियां बहुत ही सराहनीय अच्छी है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive