मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किए एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज: 18 जनवरी 2026
सागर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी योजना जिससे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार कर गांव को समृद्ध बनायेंगे इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गांरटी है, इस योजना में ग्राम पंचायतें अपने गांव के विकास के लिए खुद निर्णय लेकर विकास कार्य करेंगी। सीसी रोड सोंदर्यकरण अधोसंरचना जैंसे कार्य कर ग्राम पंचायतें शसक्त होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में विभिन्न विकास कार्य के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं छोटे-छोटे गांव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं हमारा संकल्प है कि सुरखी का विकास प्रदेश में अलग पहचान बनाएं जिसका नतीजा है कि आज हम सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने वाले क्षेत्र में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प ने विश्व में भारत को अलग पहचान दी तो वही जन-जन के नेता डॉक्टर मोहन यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्य प्रदेश में विकास की नई इमारत लिखी। हम सब आपके सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आपका आशीर्वाद और सहयोग इस विकास रथ को और गति देगा।
इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में नल जल योजना, पेयजल टैंकर, सी.सी. रोड निर्माण कार्य मुख्य बाजार से जैन मंदिर की ओर, चबूतरा निर्माण, हाईमास्ट फाउन्डेशन कंट्रोल पैनल मय फिटिंग 02 स्थानों पर, मंगल भवन निर्माण कार्य संत रविदास मंदिर के पास, ,सीहोरा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सीहोरा में राजस्व का आवासीय भवन, सीहोरा में उप तहसील कार्यालय भवन, सीहोरा में हाई स्कूल का अनुरक्षण कार्य, प्री-फेब्रिकेटेड स्वागत द्वार निर्माण कार्य सिहोरा लोटना मार्ग पर, सामुदायिक, भवन, घाट निर्माण कार्य, श्रवण प्रताप चबूतरा निर्माण, शांतिधाम सौंदर्याकरण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य पंचायत भवन, टीन शेड निर्माण भूतेश्वर मंदिर, आदि का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए सीहोरा को मंत्री राजपूत ने एक करोड़ से अधिक की राषि के विकास कार्यों की सौगात दी। राजपूत ने कहा कि चैकी जंलधर मार्ग को वन विभाग से अनुमति दिला दी है, अब इसका कार्य शीघ्र पूर्ण होगा इससे करीब 50 ग्रामों को आवागमन की सुविधा होगी।
खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने योगाचार्य विष्णु आर्य के स्वास्थ्य का हालचाल जाना
प्रख्यात योगाचार्य विष्णु आर्य पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंदसिंह राजपूत उनके निवास पर पहुंचे। श्री राजपूत ने श्री आर्य के उपचार की जानकारी लेते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान श्री राजपूत ने श्री आर्य के योग जगत को दिए योगदान को अतुलनीय बताया। योग से जुड़े कार्यक्रमों की चर्चा की। इस दौरान श्री आर्य के पुत्र पत्रकार विनोद आर्य, सुबोध आर्य, पत्रकार अभिषेक यादव समेत परिवार के सदस्य मौजूद रहे।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें