Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सनातन धर्मालंबियों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी के साथ प्रयागराज में हुये दुर्व्यवहार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सनातन धर्मालंबियों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी के साथ प्रयागराज में हुये दुर्व्यवहार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी, 2026

सागर :  सागर के सनातन धर्मावलम्बी द्वारा  सिविल लाईन चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च  निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश  को सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मोनी अमावस्या पर्व पर दिनांक 18-01-26 को माद्य मेला प्रयागराज मे संगम तट पर जाते हुए शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की पालकी और उनके दण्डि स्वामी, ब्रह्मचारी और उनके शिष्यों के साथ मारपीट की गई थी । जिसमें संतो को लाठी, घूसों तथा पैरों से मारा गया वटुक ब्रह्मचारियों को शिखा पकड़कर खींचा गया।

इसका विरोध करते हुए बाबा जगदीशानंद जी ने कहां है कि हिन्दू विरोधी योगी सरकार द्वारा शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ किये गये दुर्व्यवहार की न्यायायिक जांचकर प्रयागराज मेलाधिकारी एवं उत्तरप्रदेश पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। ज्ञापन में शामिल अरविंद मिश्रा ने कहां है कि उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आविलंब शंकराचार्य जी से माफी मांगकर तत्काल ससम्मान उन्हें गंगा स्नान को ले जाये यदि समय रहते हुये सरकार द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो हिन्दू विरोधी सरकार के प्रति चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा।  पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष  राजकुमार पचौरी जी द्वारा बताया गया है कि यह सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जायेगा ।

इस अवसर पर बाबा जगदीशानंद जी, कृष्णा महाराज, अंकलेश्वर अन्नी दुबे , राजकुमार पचौरी, राममिलन तिवारी, अरविंद मिश्रा, बिट्टू चौहान, कृपाल सिंह ठाकुर, शेषपाल ठाकुर, मनोज सहा, वरूण सिंह आशुतोष वाजपेयी, अक्षत कोठारी, रामकुमार दुबे, अमित पाण्डे, सोनू ठाकुर शैलेन्द्र ठाकुर, राजा गुर्जर आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive