Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: इसी साल पूरा होगा छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण

Sagar: इसी साल पूरा होगा छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण 


तीनबत्ती न्यूज: 19 जनवरी ,2026

सागर : ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के संजय ड्राइव क्षेत्र स्थित छोटे तालाब के सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य इसी वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सोमवार को छोटे तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान दी।

________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर के छोटे तालाब का इसी साल होगा सौंदर्यकरण : बड़े पैमाने पर हो रही है साफ सफाई

_______

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर की पहचान और नागरिकों की सुविधा से जुड़ी हुई है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि छोटे तालाब के कायाकल्प हेतु व्यापक स्तर पर सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें आकर्षक घाटों का निर्माण, नागरिकों के लिए वॉकिंग ट्रैक, तालाब में फाउंटेन की स्थापना, सुंदर एवं आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, भगवान शिव की प्रतिमा, बच्चों के मनोरंजन हेतु टॉय ट्रेन, सुंदर मंडपम सहित अन्य आवश्यक विकास कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही तालाब के जल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए शुद्धिकरण से जुड़े कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं।

निगमायुक्त ने कहा कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत छोटा तालाब न केवल शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा, बल्कि यह नागरिकों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं आकर्षक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद अब जल्द ही छोटा तालाब भी स्वच्छ और सुंदर स्वरूप में नजर आएगा, जिससे सागर शहर की छवि और अधिक सुदृढ़ होगी।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नियमित निगरानी रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की कमी समय रहते दूर की जा सके। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाब में किसी भी स्थिति में कचरा न डाला जाए, अन्यथा दोषियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive