Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक
▪️पंडित अनिल पाण्डेय
तीनबत्ती न्यूज: 11 जनवरी ,2026
जय श्री राम
गणतंत्र दिवस आने वाला है और हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए कवि कुल शिरोमणि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की कविता कि इस अंश को याद रखना चाहिए :-
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ में देना तुम फेंक॥
मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने।
जिस पथ जावें वीर अनेक॥
आने वाले गणतंत्र दिवस को याद करते हुए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को आपको बताने जा रहा हूं ।
इस सप्ताह सूर्य, मंगल,बुद्ध और शुक्र मकर राशि में रहेंगे । वक्री गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।
आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष राशि:-
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय में अत्यधिक प्रभाव रहेगा । इस बात की संभावना है की वाणी में अंतर के कारण आपका अपने अधिकारी से विवाद हो जाए । आपको चाहिए कि आप इस विवाद को टाल दें । आपके संतान की स्थिति ठीक रहेगी । भाई बहनों के साथ संबंध नरम-गरम रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जनवरी तथा 25 जनवरी को दोपहर के बाद का समय सफलता दायक है । 23 , 24 और 25 जनवरी के दोपहर तक का समय आपको सतर्क रहने का है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
वृष राशि:-
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । परंतु आपको केवल भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए । आपको अपने कार्यों को करने हेतु पूर्ण प्रयास करना चाहिए । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । व्यापारियों को व्यापार में लाभ हो सकता है । आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयोगी है । 25 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को अंजाम देना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
मिथुन राशि:-
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । आपको परिश्रम करने पर ही सफलता प्राप्त होगी । भाग्य पर विश्वास ना करें । आपका लग्नेश इस सप्ताह अष्टम भाव में है ,जिसके कारण आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपकी संतान का आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए मददगार है । 19 और 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कर्क राशि :-
अविवाहित जातकों के लिए यह अच्छा समय है । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । व्यापार में आपको लाभ होगा । भाग्य से मामूली मदद प्राप्त होगी । दुर्घटनाओं के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । सामान्य धन आने की उम्मीद है । आपको रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभदायक है । 21 और 22 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द की दाल का का दान करें और शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
सिंह राशि:-
इस सप्ताह आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । अगर आपको पहले से किसी तरह का कोई रोग है तो वह भी समाप्त हो सकता है । भाग्य से आपको मदद मिलेगी । कचहरी के कार्यों में पूरी सावधानी बरतें । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । थोड़ा धन आने की संभावना है । इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं मिल पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जनवरी परिणाम दायक है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको होशियार रहकर अपने कार्यों को अंजाम देना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन कर हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार वचन करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
कन्या राशि:-
अगर आप विद्यार्थी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आप सभी परीक्षाओं में सफल रहेंगे। आपकी संतान को इस सप्ताह सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त करने का योग है परंतु यह सफलता पूर्ण परिश्रम और सावधानी से कार्य करने पर प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 23, 24 और 25 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए शुभ है । 21 22 और 25 की दोपहर के बाद से आपको सावधानी पूर्वक अपने कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
तुला राशि:-
इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहना चाहिए । बहुत मामूली धन आने का योग है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । संतान से आपको कोई भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 19, 20 और 25 तारीख के दोपहर के बाद का समय कार्यों को करने हेतु उचित है । 23 , 24 और 25 की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
वृश्चिक राशि:-
इस सप्ताह भाई बहनों के साथ आपका संबंध ठीक रहेगा । भाग्य से मामूली मदद मिल सकती है । शत्रुओं को आप थोड़ा सा प्रयास करके समाप्त कर सकते हैं । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । रोगों से आपको रोगों में आपको आराम मिल सकता है इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 25 तारीख के दोपहर के बाद का समय आपके लिए उचित नहीं है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
धनु राशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है । भाग्य से भी आपको मदद मिलेगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । छात्रों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा । आपको अपने संतान से मदद प्राप्त हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 23 ,24 और 25 जनवरी कार्यों के प्रति परिणाम दायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मकर राशि:-
इस सप्ताह आपका आत्म विश्वास ठीक-ठाक रहेगा । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है । विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 25 तारीख के दोपहर के बाद का समय कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
कुंभ राशि:-
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में पूरी सावधानी से कार्य करने के उपरांत सफलता प्राप्त हो सकती है । आपका या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है । मामूली धन लाभ ही प्राप्त हो पाएगा । आपको अपने संतान से थोड़ा सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख कार्यों के प्रति शुभ है । 19 और 20 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सजकता बरतनी चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
मीन राशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । अगर आप इस तरफ विशेष ध्यान देंगे तो ज्यादा मात्रा में भी धन प्राप्त हो सकता है । आपके संतान को थोड़ा सा कष्ट भी हो सकता है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । आपको गर्दन और कमर के दर्द के प्रति सतर्क रहना चाहिए । यह बीमारी आपको या आपके जीवन साथी दोनों में से किसी एक को हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख कार्यों के करने के लिए उपयुक्त हैं । 21 और 22 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400






0 comments:
एक टिप्पणी भेजें