Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

सागर: नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज:  19 जनवरी 2026: 

सागर: नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की रोड की हालत बहुत खस्ता है, जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं। निवासियों ने विधायक शैलेन्द्र जैन को ज्ञापन सौंपकर रोड निर्माण, महिला और पुरुष प्रसाधन का निर्माण, अपराधी तत्वों का जमावड़ा बंद कराने, यातायात समस्या का समाधान और लच्छू चौराहे पर पुलिस पॉइंट तैनात कराने की मांग की।विधायक शैलेन्द्र जैन ने निवासियों को आश्वासन दिया कि नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की रोड निर्माण और पुरानी सब्जी मंडी में महिला और पुरुष प्रसाधन शीघ्र बनवाए जाएंगे। 

ये हुए शामिल

ज्ञापन देने वालों में गुंजन शुक्ला, दिनेश बिलहरा, संजय खाद, अशोक जैन वीर किराना, डॉ ऋषभ जैन, मनीष जैन, मनोज धबौली, रागनी जैन, रचना जैन, रश्मि अशोक वीर, श्रद्धा जैन, पारंग शुक्ला, लक्की बड़कुल, अंशुल बजाज, शुभम सत्यभैया, अभीडोरा, दीपक जैन, पारस जैन, रोहित निबुआ वाले, आकाश सोनी आदि शामिल थे। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive