Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बसंत पंचमी पर भगवान भोलेनाथ की हुआ लग्न और फलदान

बसंत पंचमी  पर भगवान भोलेनाथ की हुआ लग्न और फलदान


सागर। मां काली भक्त मंडल द्वारा आज बसंत पंचमी के पुनीत पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की लग्न एवं फलदान बड़े धूमधाम धनेश्वर मंदिर में सभी भक्त मंडल एवं माताएं बहने पधारी भगवान की लग्न में ₹15000 नगद चेन अंगूठी भगवान के वस्त्र ड्राई फूड साड़ी फल एवं सभी सामग्री भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ को अर्पण की गई।

कार्यक्रम में पप्पू गुप्ता, आशीष कठल पार्षद सूरज घोसी ,प्रभात घोषी ,दीपक मिश्रा ,संतोष पटेल ,निकेश गुप्ता ,विनीता ताम्रकार, प्रकाश श्रीवास्तव पंडा अंबर साहू ,राजकुमार मिटे महाराज श्रीवास्तव सहित अनेक भक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।
Share:

Vidisha: बीजेपी नेता ने परिवार सहित जहर खाया, चार की मौत, फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट लिखी

Vidisha: बीजेपी नेता ने परिवार सहित जहर खाया, चार की मौत, फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट लिखी

विदिशा : 27जनवरी 2023. मध्यप्रदेश  में  एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आए है। प्रदेश के  विदिशा मुख्यालय में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद ने पत्नी और दो बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वे अपने दोनों बेटों की लाइलाज बीमारी को लेकर परेशान थे। खुदकुशी से पहले उन्होंने फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट भी डाली। दिल दहला देने वाली ये घटना विदिशा जिला मुख्यालय  की है।



यहां भाजपा के दुर्गानगर के मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने अपने परिवार के साथ जहर खा लिया। जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों बच्चों और पति-पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पहले दोनों बेटों और बाद में संजीव मिश्रा, फिर उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।


26 जनवरी गुरुवार की शाम करीब 6 बजे बीजेपी नेता संजीव मिश्रा अपने घर पर परिवार के साथ थे। खुदकुशी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, उसमें लिखा - ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी ना दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी हे । दरवाजा बंद कर परिवार के साथ खाया जहर
इस मामले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि संजीव मिश्रा के बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की जेनेटिक बीमारी थी। जिसका कोई इलाज नहीं है। जैसा उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं बच्चों को नहीं बचा पा रहा हूं, मैं अब नहीं रहना चाहता। उन्होंने दरवाजा बंद करके सल्फास खा लिया। फेसबुक में डाली पोस्ट देखकर लोगों ने टीआई को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया।सभी को अस्पताल लेकर आए, इलाज करवाया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि चारों में से कोई भी नहीं बचा।


खतरनाक है बीमारी

खतरनाक बीमारी है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी बीमारी जिसमें इंसान की शक्ति क्षीण हो जाती है। मसल्स कमजोर होने के साथ सिकुड़ने लग जाती हैं। बाद में यह टूटने लगती हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह एक तरह का आनुवंशिक रोग है, जिसमें रोगी में लगातार कमजोरी आती है। उसकी मांस पेशियों का विकास रुक जाता है।

Share:

सांसद ट्रॉफी-2023 : सांसद राजबहादुर सिंह ने ली आयोजन संबंधी बैठक

सांसद ट्रॉफी-2023 : सांसद राजबहादुर सिंह ने ली आयोजन संबंधी बैठक 


सागर :  सागर संसदीय क्षेत्र टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता,सांसद ट्रॉफी- 2023 दिनांक 17 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक आयोजित हो रही है.  इसी संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में समिति सदस्यों की आज सांसद कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित की गई.


बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन,तैयारियों एवं कार्य विभाजन पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए गए.
निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 64 टीम ही हिस्सा ले सकेंगी. प्रत्येक खिलाड़ी को फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो लगाना अनिवार्य होगा. टीम के खिलाड़ियों की ड्रेस (यूनिफॉर्म) एक सी रहेगी. यूनिफॉर्म पूरी न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतियोगिता केवल सागर संसदीय क्षेत्र के लिए ही होगी।

 जिसमें सागर,नरयावली, खुरई, 
सुरखी,बीना,कुरवाई,सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की ही टीमें शामिल हो सकेंगी. प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी. प्रतियोगिता के सभी अधिकार आयोजन समिति के पास होंगे. प्रतियोगिता के शुरुआती चरण के मैच 12 ओवर के होगें. सेमी फाइनल 15 व फाइनल 20 ओवर का होगा. 


मैच के प्रथम चरण एवं सेमीफाइनल एवं फाइनल में प्रत्येक इनिंग में  नई बाल दी जाएगी. बाकी शेष चरणों के मैचों में पुरानी बालों का ही प्रयोग किया जाएगा. दिए गए खिलाड़ियों के नामों में से ही टीम का चयन होगा. एक खिलाड़ी एक टीम से ही खेल सकेगा. प्रतियोगिता के सभी मैच विक्की बॉल से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता की एंट्री फीस ₹1100 रू. होगी. एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा.


 प्रतियोगिता नगर निगम स्टेडियम,सागर में खेले जाएंगे. सभी टीम मैच प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले ग्राउंड पर उपस्थित होगी. प्रत्येक टीम के 15 खिलाड़ियों के लंच की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रहेगी. प्रत्येक टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. कप्तान अपना व्हाट्सएप नंबर अवश्य दें जिससे मैचों की जानकारी (फिक्सर) उन्हें भेजे जा सकेंगे. फार्म प्राप्त जमा करने का स्थान विधानसभा-सागर,नरयावली, सुरखी-सांसद कार्यालय,बंगाली काली तिराहा,गोपालगंज सागर में, खुरई विधायक कार्यालय,बीना विधायक कार्यालय,कुरवाई में लवली जैन एवं शैलेन्द्र जैन पठारी,सिरोंज विधायक कार्यालय एवं शमशाबाद विधायक कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकेंगे. 


सांसद ट्रॉफी पुरस्कार-
विजेता टीम को एक लाख रू. एवं ट्रॉफी, उपविजेता 61000हजार एवं ट्रॉफी,बेस्ट बैट्समैन 11000 रू., बेस्ट बॉलर 11000 रू. ,मैन ऑफ द सीरीज-25000नगद या उपहार,लगातार छह छक्के लगाने पर 5100 रू.,लगातार छह चौके लगाने पर 5100 रुपए, मैच में शतक लगाने पर 3100 रुपए, हैट्रिक 2100,लगातार तीन छक्के लगाने पर 1100 रु.से पुरूष्कृत एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच प्रदान किया जाएगा.
बैठक में रमन दुबे,राजाराम सैनी, लक्ष्मण सिंह,आदेश जैन,राजेश पंडित,राजेश सैनी,सुनील तिवारी, राजीव सोनी,आकाश ठाकुर, गोलू ठाकुर,बाबा चन्नी,मनीष चौबे,संजय चौबे,राजू तिवारी,अनिल दुबे,लल्ला दुबे, सुनील केसरवानी,वीरेंद्र सिंह राजपूत,डी के पांडे,आकाश गुप्ता,निकेश गुप्ता,आशुतोष गोस्वामी,मिंटू तिवारी,नरेश ठाकुर,मोंटी यादव,जोन्टी शुक्ला, विक्रम राजपूत,अभिषेक स्नेही,पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,सत्यम त्रिपाठी,अंशुल सिंह,कविंद्र राय एवं शैलेष जैन शैलू सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

देश की अखण्डता और आत्मनिर्भरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस- कुलपति

देश की अखण्डता और आत्मनिर्भरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस- कुलपति 



सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में गौर प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया और उमंग, उत्साह और उल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगान के पश्चात उन्होंने एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया.  
उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी हमारे देश की अखण्डता और आत्मनिर्भरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है। सम्पूर्ण राष्ट्र आज के


 दिन को जनतांत्रिक मूल्यों के महापर्व के रूप में मनाता आया है। भारत-भूमि के अनेक अमर सेनानियों, कर्मशील नेताओं और भारत की महान जनता ने अपना सर्वस्व अर्पित कर इस देश को आजाद कराया। 15 अगस्त भारतीय जनता की स्वाधीन-चेतना का जयघोष है तो 26 जनवरी उस चेतना की अमरता का दिन है। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि, ‘सबसे ऊपर देश, उससे ऊपर कुछ भी नहीं।’ 

समता, समानता और आत्मनिर्भरता भारतीय संविधान की आत्मा है। जो हमें सर्व अधिकार सम्पन्न नागरिक होने की गरिमा और पूर्णता प्रदान करता है। आज हमारा सम्पूर्ण राष्ट्र अपने संविधान के उजाले में निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर है। विज्ञान, अनुसंधान, चिकित्सा, तकनीकी, कला, रक्षा, स्पेस कार्यक्रमों के साथ आज जल-थल-नभ के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में हमारा देश वैश्विक स्तर पर एक श्रेष्ठतम प्रतिस्पर्धी के रूप में उभर कर सामने आया है। 


उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्रनिर्माताओं के महान स्वप्नों को अपनी आँखों से देखने और अपने उद्यम से साकार करने का अवसर मिला है। आज उल्लास का दिन है, उत्सव का दिन है, उड़ान और अभियान का दिन है, तो वहीं यह उस विराट संकल्प को याद करने और रखने का भी दिन है, जिसे आजादी के लाखों दीवानों ने समय के ललाट पर अपने स्वाभिमान की स्याही से लिखा था। हमारा यह पुनीत कर्तव्य है कि हम अपने आचार-व्यवहार से मनुष्यता के उस महान स्वप्न, संकल्प के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, देश की सम्प्रभुता के प्रति आदर व्यक्त करें और देश की एकता एवं अखण्डता के प्रति सजग रहें। हम अपने देश से प्रेम करें, एक संवेदनशील मनुष्य एवं सचेत नागरिक बने। मैं समझती हूँ कि यही सबसे बड़ी देश-भक्ति है। 


उन्होंने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में हमारा विश्वविद्यालय डॉ. सर हरीसिंह गौर का जीवंत संकल्प है। गौर साहब ने इस विश्वविद्यालय को स्थापित कर सागर, बुन्देलखण्ड और देश के शैक्षणिक-मानचित्र को हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया था।  विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय बड़े स्तर पर शैक्षिक नवाचार, प्रशासनिक दक्षता एवं अकादमिक दृढ़ता के साथ कार्य कर रहा है। पारम्परिक ज्ञान, भारतीय-बोध के साथ ही विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में हम वैश्विक स्तर की तकनीक से अपने विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व को रच रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि नए पाठ्यक्रमों, नवीन भवनों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उच्च स्तरीय मानदण्डों के सफल क्रियान्वयन के साथ हमारा विश्वविद्यालय नये समय, नयी जरूरतों और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में नयी क्षमताओं के साथ उन्नयन की राह पर बढ़ चला है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे यहाँ से शिक्षित-दीक्षित विद्यार्थी खुदमुख्तारी की नयी कहानी लिखेंगे। उन्होंने वर्ष भर की अकादमिक-सह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों को भी साझा किया.


उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की अकादमिक श्रेष्ठता उसके शिक्षकों की ज्ञानात्मक चेतना से निर्मित होती है। हमारा विश्वविद्यालय अपने विद्वान शिक्षकों के हितों, अधिकारों एवं गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित दूसरे प्रकरणों का भी निस्तारण करने जा रहे हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में विभिन्न कैडर के रिक्त पदों के भरने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. गौर की विरासत और उनके यादों के उजाले को सहेजने के लिए ‘गौर पीठ’ की स्थापना का जिक्र करते हुए इस हेतु मिल रहे अपार जन-सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपने विश्वविद्यालय को देश-दुनिया के शैक्षिक मानचित्र पर प्रत्येक स्तर पर एक परिवर्तनकारी एवं अग्रणी संस्थान के रूप में विकसित कर सकें। 

आज के दिन हमारे देश का सौभाग्य जाग्रत हुआ इसलिए हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम निजी हित और स्वार्थ से ऊपर उठ कर अपने प्यारे देश और प्यारे देशवासियों के आत्म उन्नयन में सहभागी बनें।  
समारोह के दौरान पूरा गौर प्रांगण भरा हुआ था. विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 
गौर भवन में हुआ ध्वजारोहण 
गौर भवन में सुबह 8 बजे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण  किया एवं राष्ट्र गान हुआ । इस अवसर पर कुलसचिव संतोष सोहगोरा, कुलानुशासक प्रो. चन्दा बेन, एन एस एस एवं एन सी सी के छात्र सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति 

विश्वविद्यालय के संगीत विभाग एवं सांस्कृतिक परिषद् के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. यह प्रस्तुति विश्वविद्यालय के नवीन सभागार’ अभिमंच’ में दी गई. विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP :124 निरीक्षक बने कार्यवाहक DSP

MP :124 निरीक्षक बने कार्यवाहक DSP 

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के 124 निरीक्षकों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस महा निदेशक ने इस आशय के आदेश जारी किए है







_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पेयजल पाइप लाइन फूटी, नई सड़क धंसी ▪️नगर निगम आयुक्त के बंगले में भरा पानी, बाढ़ जैसा दिखा नजारा▪️पाइप लाईन पुरानी थी: कमिश्नर

पेयजल पाइप लाइन फूटी, नई सड़क धंसी 

▪️नगर निगम आयुक्त  के बंगले में भरा पानी, बाढ़ जैसा दिखा नजारा

▪️पाइप लाईन पुरानी थी: कमिश्नर

सागर। सागर में पेयजल पाइप लाईन फूटने से  नगर निगम आयुक्त सह सीईओ स्मार्ट सिटी  के बंगले में पानी भर गया। यह पहली बार है जब पाइपलाइन में ऐसा लीकेज हुआ कि नगर निगम के ही सबसे बड़े अधिकारी का बंगला पानी-पानी हो गया। कल बुधवार की रात नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के बंगले के गेट के सामने ही क्रेक आ गया, यानी बड़ा लीकेज हो गया। सड़क भी धंस गई। इसमें करीब 12 फीट लंबा, 7 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गड्डा हो गया। करीब 10 से 15 मिनट तक पानी तेजी से बहता रहा। ढलान होने के कारण पानी सीधा बंगले की ओर बहने लगा और लगातार तेज होता गया।  लाइन में बड़ा लीकेज होने और बंगले में पानी भरने की सूचना मिलते ही
तत्काल ही निगम की जलप्रदाय शाखा को दी गई। जिसके बाद पेयजल सप्लाई रोक दी गई। 


सीएम ने किया था सड़क का लोकार्पण

गौरतलब है कि सड़क में जहां लीकेज हुआ और वह उखड़ी इसका लोकार्पण दो महीने पहले  26 नवंबर को ही हुआ है। स्मार्ट रोड-2 के तहत यह सिविल लाइन से तिली चौराहा तक बनाई गई है। मौके पर पाइपलाइन सुधार का काम करने पहुंचे नगर निगम के अमले ने बताया कि यह पुरानी लाइन है, जो कि डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डली हुई है। सुबह पेयजल सप्लाई होगी या नहीं, यह इसके मेंटेनेंस पर ही निर्भर करेगा कि इसमें कितना समय लगेगा। 





करोड़ो खर्च कर बनी रोड

स्मार्ट सिटी ने करोड़ों का बजट कर सागर शहर में स्मार्ट रोड निर्माण किए हैं। इनको आनन-फानन में तैयार करने, जल्द से जल्द सीएम से लोकार्पण कराने की जल्दबाजी के चलते अधिकारियों ने आंखे मूंद ली और इंजीनियरों ने शहर को ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया। 26 नवंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान सागर गौरव दिवस के लिए सागर आए थे। उनके लोकार्पण कराने के फेर में मानकों को दरकिनार कर, सड़क निर्माण के मापदंडों को ताक पर रखकर रातों-रात सिविल लाइन से तहसील, तिली​ चौराहे तक की सड़क निर्माण कर दिया गया। 




इसके वीडियो हुए वायरल

इस लिकेज और सिर्फ निगम कमिश्नर के घर में ही पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहे है। भारी किरकरी स्मार्ट सिटी की हो रही है। पहले भी कामों की गुणवत्ता को लेकर तमाशा बन चुका है। 

पाइप लाईन पुरानी थी, अच्छा हुआ मेरे घर के सामने हुआ लिकेज....कमिश्नर





नगर निगम के कमिश्नर सी एस शुक्ला ने बताया कि सड़क पहले बन गई थी। उसके नीचे पुरानी पाइप लाईन है। जिसके फूटने से यह हुआ। गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ सिर्फ मेरे घर में ही नुकसान हुआ। किसी और के घर में होता तो ज्यादा तकलीफ होती। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: आंखों पर पट्टी बांधकर कूदा ट्रैन के आगे, युवक की मौत ,घटना सीसीटीवी में कैद

SAGAR: आंखों पर पट्टी बांधकर कूदा ट्रैन के आगे,  युवक की मौत ,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर। सागर जिले  के बीना रेलवे जंक्शन पर  एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी  सामने आया है। घटना सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन की है। यहां प्लेटफॉर्म पर आंखों पर पट्टी बांधकर एक युवक पटरी पर आ गया। 


इस दौरान वहां एक ट्रेन आ रही थी। युवक ट्रेन के सामने ही पटरी पर लेट गया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक लड़खड़ाते हुए प्लेटफार्म पर चल रहा है। फिर वह अचानक ट्रैक पर कूद जाता है। इतने में एक ट्रेन आ जाती है। जिसकी टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


              सीसीटीवी में घटना
युवक ने अमृतसर-दादर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। इस घटना के बाद ट्रेन करीब 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। इस सनसनीखेज घटनाक्रम में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, उसके जेब से एक गुना से शिवपुरी का पुराना टिकट निकला है। जिसके आधार पर बीना जीआरपी जांच में जुट गई है।


युवक की नहीं हुई शिनाख्त

मामले की जांच कर रहे बीना जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक बीएल कोल ने बताया कि युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से ही रेलवे स्टेशन आया हुआ था। उसकी जेब से एक पुराना टिकट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिसव समारोह▪️लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

SAGAR:  उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिसव समारोह

▪️लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

सागर  26 जनवरी 2023. जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। जगह-जगह आन बान एवं शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव थे।


गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का गायन भी किया गया।  मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक के साथ परेड का निरीक्षण किया।


मंत्री श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शानदार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम , झाकियां और मलखंब आकर्षण केन्द्र रहे। परेड की टुकियों ने राष्ट्रगान की धुन पर 3 बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे गए।

आकर्षक हुई परेड


समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सशस्त्र बल, जे.एन.पी.ए. सागर, जिला पुलिस बल महिला, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, 11 एम.पी. एनसीसी सीनियर, बालक, 7 एमपी गर्ल्स सीनियर बालिका,

 गाईड स्काउट, और पुलिस बैंड के प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित ने किया और 2 आईसी श्री राजेष कुमरे थे।

शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह में सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मकरोनिया, सीएम राइज एमएलबी क्र. 01, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर,  के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।


 मलखंब प्रशिक्षण केन्द्र के प्रषिक्षक श्री श्यामलाल पाल के मार्गदर्षन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अदभुत प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह  द्वारा सराहा गया।

सरकारी योजनाओं पर केंद्रित निकली झांकियां


कार्यक्रम में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित और प्रेरित करने वाले झाकियां प्रदर्शित की गई। इसमें उद्यानिकी, विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना, जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति सीएम राइज स्कूल, महिला बाल विकास, वन स्टाप सेंटर, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन विभाग ईको पर्यटन, पशु चिकित्सा विभाग (सार्टेड सीमन) स्वास्थ्य विभाग, टीबी मुक्त भारत


 , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, सागर फर्नीचर क्लस्टर, स्मार्ट सिटी एलिवेटेड कोरिडोर, नगर निगम पीएम स्वनिधि, स्वच्छता सर्वे, होम गार्ड एसडीआरएफ, और केन्द्रीय जेल आदि विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भार्गव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरूस्कार और प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए।


परेड सशस्त्र प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला, दितीय पुरूस्कार पुलिस बल सागर पुरूष, तृतीय पुरस्कार पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया परेड नि-शस्त्र में प्रथम पुरूस्कार 11 एमपी एनसीसी बालक और द्वितीय पुरूस्कार 07 एमपी एनसीसी बालिका को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर , द्वितीय पुरस्कार सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल सागर, तृतीय पुरस्कार सीएम राइज एमएलबी क्र. 01 सागर को दिया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर केन्द्रीय जेल, द्वितीय स्थान पर वन विभाग और तृतीय स्थान पर नगर पालिक निगम सागर रहे। कार्यकम में मलखंब प्रशिक्षक श्री श्याम लाल पाल और खिलाडियों की टीम को पुरस्कृत किया गया।

ये रहे मोजूद


इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,श्री गौरव सिरौठिया, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, सुधीर यादव, कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ल, आईजी अनुराग, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला,

पत्रकार शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों और नागरिकगण ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन, और श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया। 

 मंत्री भार्गव ने छात्राओं के साथ
मध्यान्ह भोजन किया


गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव और अन्य अतिथियों ने एकीकृत शासकीय कन्या हाई स्कूल मकरोनिया में छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया ।
मंत्री श्री भार्गव ने मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्रीमती लता वानखेडे, अनिल तिवारी, शैलेश केसरवानी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुए।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव द्वारा विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित



गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण कुटीर एवं गा्रमोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंत्री श्री भार्गव ने भारत पर्व के अवसर पर रविन्द्र भवन परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोग की शासन की योजनाओं के प्रति प्रेरित होंगे। विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, शैलेष केशरवानी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखलेश पाठक और अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।     
                       
कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त श्री मुकेष कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।
                         
                                    

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive