विश्व शांति मानव कल्याण एवं जटिल रोगों के निवारण हेतु : काली कंबल वाले बाबा का आरोग्य शिविर 9 मई से सागर में
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2025
सागर : काली कंबल वाले बाबाजी आरोग्य शिविर सेवा मण्डल एवं श्री गुलाब बाबा भक्त मण्डल सागर बुंदेलखण्ड द्वारा विश्व शांति, मानव कल्याण, सर्वत्र शांति हेतु आगामी 9 मई से 17 मई 2025 तक सागर में संजय ड्राईव रोड स्थित श्रीराम मंदिर (प्रस्तावित) भूमि, रोज रेसीडेंसी के बाजू में 108 कुण्डीय श्री गुलाब बाबा अतिरूद्र यज्ञ, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ प्रतिदिन सुबह 11:32 से शाम 7:32 तक काली कंबल वाले बाबा द्वारा नि:शुल्क आरोग्य शिविर लगेगा। जिसमें लकवा, गठिया, हड्डी-जोड रोग के साथ असाध्य एवं गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का उपचार होगा।
माँ महाकाली का आर्शीवाद प्राप्त सुरेन्द्रनगर गुजरात के श्री गणेश यादव काली कंबल वाले बाबाजी, श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के ट्रस्टी किरण पारासरे (मामाजी), अध्यक्ष डॉ भरत आनंद बाखले, उपाध्यक्ष डालचंद पटेल लम्बरदार, बांसा तारखेडा दमोह मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र सोनी एवं सेवाभावी भक्त, सहयोगी प्रमेंद्र (गोलू) रिछारिया के साथ बी.एन. सोनी (वैद्य जी) और मीडिया प्रभारी श्याम सोनी ने आयोजन की जानकारी मीडिया को दी।
50 सालों से इलाज
काली कंबल वाले बाबाजी ने बताया कि पिछले 50 वर्षों में वो संपूर्ण भारत-नेपाल सहित करीब 2000 स्थानों पर शिविरों के माध्यम से लाखों गंभीर मरीजों का महाकाली की सिद्धी आशीर्वाद से कंबल उढ़ाकर ठीक कर चुके हैं एवं सागर शहर में 10 वर्ष पश्चात् यह आयोजन पुन: कर रहे, जिसमें बुंदेलखण्ड मप्र सहित अन्य राज्यों से मरीज आकर शिविर का लाभ लेंगे। शिविर में पहले से किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार का दान, फीस शुल्क आदि लिया जावेगा।
किरण पारासरे एवं गोलू रिछारिया ने बताया कि 108 कुण्डीय श्री गुलाबबाबा अति महारूद्र यज्ञ में द्वारका, पुरी, केदारनाथ एवं रामेश्वरम सहित देशभर से आये यज्ञाचार्यो, पंडितों द्वारा यज्ञ कार्य संपन्न होगा। जिसमें सनातनी हिंदू सपत्निक यज्ञ कार्य करेंगे। समस्त यज्ञ सामग्री आदि श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट देगा। यज्ञ में बैठने हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। परन्तु किसी भी प्रकार का दान, शुल्क आदि देय नहीं होगा। इस यज्ञ के माध्यम से भारत एवं विश्व की शांति, मानव कल्याण, जटिल रोगियों को स्वास्थ्य लाभ, संतानहीन दंपति को संतान प्राप्ति के साथ मनुष्यों की सांसारिक, मानसिक, आर्थिक कष्टों के निवारण हेतु आहुतियों शुद्ध घी एवं केसर से होगी।
डॉ. भारत आनंद वाखले, डालचंद पटेल लम्बरदार, संजय जड़िया ने बताया कि सागर के भक्तों के सहयोग से प्रतिदिन रूद्रि निर्माण प्रात: 9:30 बजे से होगा एवं समस्त सामग्री आयोजन मण्डल उपलब्ध करायेगा। संध्या बेला में अभिषेक पूजन के साथ रूद्री विर्सजन आयोजन स्थल पर होगा।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें