Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने विधायक ने निगम और पुलिस प्रशासन के साथ ली बैठक ▪️कनेरादेव जलाशय को भरने का कार्य कराया शुरू

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने विधायक ने निगम और पुलिस प्रशासन के साथ ली बैठक 

▪️कनेरादेव जलाशय को भरने का कार्य कराया शुरू 


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2025

सागर।शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विधायक शैलेंद्र जैन की पहल पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंहा, डीएसपी ट्रैफिक मयंक चौहान सहित सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विभिन्न विषयों पर चिंता की गई। 

जिनमें मुख्य रूप से सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े हुए हाथ ठेलो को व्यवस्थित खड़ा किया जाने को लेकर चर्चा की गई । इसमें प्रथम फेस में शहर के मुख्य बाजार तीन बत्ती से कटरा मस्जिद होते हुए मस्जिद के चारों मार्गो पर खड़े अव्यवस्थित हाथ ठेलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए सभी हाथ ठेलों का पंजीयन कर इन्हें चिन्हित किया जाए और तिलकगंज स्थित सब्जी मंडी में निर्मित दुकानों में इनका विस्थापन किया जाए। इसके बाद दूसरे फेस में शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े हुए हाथ ठेलों को व्यवस्थित किया जाएगा। शहर में जो दुकानदार दुकान से 10 फीट 20 फीट बाहर सामान रखते हैं उनको नोटिस देकर जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : मकरोनिया ओवर ब्रिज और रिंगरोड को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश : विधायक प्रदीप लारिया ने दिया था मांगपत्र

विधायक जैन ने कहा कि अब  ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ संबंधित थानों की पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम और पुलिस की अलग टीम गठित करके सिर्फ इसी काम में लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य दूसरी वजह ऑटो रिक्शा और एक ई रिक्शा है जो शहर में अलग अलग स्थानों पर बेतरतीब ढंग से खड़ा करते हैं,बेतरतीब ढंग से वाहन चला कर यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करते हैं। इनके लिए इनका स्टॉप सुनिश्चित किया जाए और इनका रूट निश्चित कर दिया जाए जिससे अव्यवस्था कम से कम हो सके। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त एस एस बघेल,कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल,गोपालगंज थाना प्रभारी राजेंद्र कुशवाहा,यातयात निरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर,मोतीनगर थाना उप निरीक्षक गौरव गुप्ता,नगर निगम बाजार विभाग प्रभारी आनंद मंगल गुरु उपस्थित थे।

मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए निर्देश,कनेरादेव जलाशय का 24 घंटे के भीतर कार्य हुआ प्रारंभ


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य अधिकारियों के साथ कनेरादेव जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया ।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने  जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से इस जलाशय परियोजना के संबंध में चर्चा कर इसके न भर पाने के कारणों की जांच कर उसके निदान के संबंध में चर्चा की थी।

जिस पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री को इस संबंध में निर्देश दिए गए और 24 घंटे के अंदर इसकी जांच के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई। गुरुवार को विधायक जैन ने पहुंचकर ड्रिलिंग कार्य का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने बताया कि वर्ष 2013 -14 में स्थानीय निवासियों एवं किसानों को सिंचाई एवं जल संरचना के उद्देश्य से 4.65 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई थी। लेकिन जलाशय में रिसाव होने के कारण इसमें बारिश के एक से डेढ़ माह बाद पानी नहीं बचता है जिसके कारण सिंचाई का रकवा शून्य होने से इसकी उपयोगिता सिद्ध नहीं हो पा रही है। इसके संबंध में पूर्व में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा लगातार इसके निदान के लिए वर्ष 2011 से 2024 तक लगातार  में विधानसभा प्रश्न लगाया गया और उसके उत्तर में बताया गया था कि इसकी जांच वरिष्ठ भू गर्भ शास्त्री से कराकर इसका  इसका उपचार सुनिश्चित करेंगे,इसके लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अखिल बिल्थरे द्वारा मशीन से ड्रिलिंग के माध्यम से अन्दर के पत्थर भी निकाले गए और इसके पूर्व में भी की गई जांच के सैंपल से उसका मिलान किया गया है ।इस अवसर पर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive