Sagar: तपती गर्मी और विवाहों के मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग : बिजली गुल
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025
सागर,प्रदेश के साथ सागर में बढ़ी हुई गर्मी ने शहर में बिजली की मांग को बढ़ा दिया है ।इसी बीच वैवाहिक आयोजनों ने भी बिजली की इस मांग में इजाफा किया है । इसके चलते बिजली गुल होने, डीपी जलने के कारण लाईट गुल होने की मामले भी बढ़े है। पिछले 24 घंटों में सागर शहर के कई इलाकों को बिजली गुल होने का संकट भीषण गर्मी में झेलना पड़ा।
98 हजार है उपभोक्ता
बिजली विभाग के मुताबिक पिछले साल के अप्रैल माह की तुलना में इस साल शहर के 98670 बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत दिलाने के और बाकी इस्तेमाल के लिए प्रदाय गई बिजली, प्राप्त आकड़ों के अनुसार ये रही :-
17 अप्रैल 2024 9.21 लाख यूनिट्स
17 अप्रैल 2025 10.34 लाख यूनिट्स
1 से 17 अप्रैल 2024 151.3 लाख यूनिट्स
1 से 17 अप्रैल 2025 159.37 लाख यूनिट्स
_________
बिजली कंपनी, शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान ने बताया है कि शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली 10 विद्युत उपक्न्द्रों, 10-33 के.व्ही.,40-11 के.व्ही.फीडरों और 968 वितरण ट्रांसफ़ॉर्मरों से होकर पहुंचाई जाती है । इस साल चालीस डिग्री पार तापमान में, शहर में कूलरों और ए.सी.का उपयोग बढ़ा है । इनके उपयोग के साथ वैवाहिक आयोजनों की सज्जा से भी बिजली की मांग में वृद्धि हुई है । इंजी.चौहान का कहना है कि विद्युत वितरण प्रणाली,संकर्म, ट्रांसफार्मर्स, फीडर और वितरण लाइनें, खुले आसमान के नीचे हैं । प्रचंड गर्मी के मौसम में इन सभी का रखरखाव, और निर्बाध विद्युत प्रदाय के लिए कड़ी मशक्कत और सतत निगरानी की दरकार होती है । प्रचंड गर्मी और बढ़े हुए तापमान में विद्युत भार,ओवर करेंट, विद्युत वितरण प्रणाली पर गंभीर तकनीकी चुनौती बनते हैं । इसीलिए विद्युत उपभोक्ताओं से बार-बार अनुरोध किया जाता है कि वे अपने कनेक्शनों में बिजली की अधिकतम वास्तविक मांग की सूचना संबंधित विद्युत कार्यालय को देवें । इंजी.चौहान ने शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन के समय धैर्य पूर्वक बिजली अमले के साथ सद्भावना,सहानुभूति और सहयोग पूर्ण व्यवहार रखने तथा राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बिजली चोरी रोकने और समय पर विद्युत बिल अदायगी करने की अपील की है ।
बिजली कंपनी मेन पॉवर की कमी से जूझ रही है ।
जवाब देंहटाएं