महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने पार्षद शैलेंद्र ठाकुर को बनाया एम आईं सी सदस्य
तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल, 2025
सागर : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (1), (2), (3), (4) (मेयर इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 2"7" (क) के अंतर्गत श्रीमति आशारानी नंदन जैन को प्रभारी सदस्य विद्युत एवं पात्रिकी विभाग में मेरे प्रसाद-पर्यन्त तक नाम निर्दिष्ट किया गया था। अतः श्रीमति आशारानी नंदन जैन को मेयर इन काउंसिल एवं प्रभारी सदस्य से मुक्त करते हुए अधिनियम 1956 की धारा 37 (1), (2), (3), (4) (मेयर इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 2 "7" (क) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये परकोटा वार्ड पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर को मेयर इन काउंसिल में उनके नाम के सामने दर्शाये गये विभाग में प्रभारी सदस्य के रूप में आंशिक फेरबदल करते हुये नाम निर्दिष्ट किया गया है । सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें