Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : " योग से स्वास्थ्य लाभ " पुस्तक का विमोचन 20 अप्रैल को

Sagar : " योग से स्वास्थ्य लाभ " पुस्तक का विमोचन 20 अप्रैल को

तीनबत्ती न्यूज: 19 अपील,2025

सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण तिस्थान भोपाल रोड सागर में  डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक " योग से स्वास्थ्य लाभ " का विमोचन 20 अप्रैल 2025 ,रविवार को किया जायेगा। योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग निकेतन में रविवार को प्रातः 07 :30 बजे से 9 बजे श्रीयंत का श्रीसूक्त से अभिषेक और श्री ललिता त्रिपुरसुंदरी  देवी  के सहस्त्र नाम से कुमकुम से अर्चन होगा। इसके बाद सुबह ९ बजे डा० चन्द्रप्रमा जैन द्वारा लिखित योग से स्वास्थ लाम  पुस्तक का विमोचन होगा । इसके मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विश्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष  श्री अजय दुबे  होंगे। 

उन्होंने बताया कि योग निकेतन में प्रतिदिन योग शिविर का आर प्रतिदिन सुबह  07 बजे से 10 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। इसमें कमरदर्द, साईटिका, सरवाइकल, मानसिक तनाव आदि का उपचार किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष राम नारायण यादव ने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है। 

कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य ,योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया, संजय पाठक ,महेश साहू,पी, एल  सोनी,राजेश जादिया,, बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, बी, डी, साहू सदस्य जिला योग आयोग , डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , गगन सिंह ,अमित गुप्ता  महामंत्री, शिवांस आर्य ,महेश नेमा, संजय पाठक, नितिन कोरपाल, बाला नेमा,अशोक सोनी, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, वंदना जी गुप्ता,अलका आर्य, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस, नरेंद्र अहिरवार, मुन्ना लाल जैन,अनिल जैन,मनोरमा जी गौर, मनोहर लाल सोनी,, पुरुषोत्तम सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, प्रदीप नामदेव, कमलेश नामदेव, पवन विश्वकर्मा सहित सभी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive