आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड
![]() |
संभागायुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर छतरपुर ने प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया कि पुलिस थाना कोतवाली व जिला जेल छतरपुर के पत्र के तारतम्य में कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन छतरपुर में पदस्थ श्री आलोक कुमार शर्मा सहायक यंत्री को पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में भा.द.वि. की धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471 के अंतर्गत पंजीकृत अपराध में श्री आलोक कुमार शर्मा को आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था एवं दिनांक 05.03.2025 को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जो दिनांक 05.03.2025 से लगातार दिनांक 19.03.2025 तक जिला जेल में है, इनके 48 घंण्टे से अधिक अवधि से जेल में होने के कारण निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया।
यह भी पढ़े : सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई
कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री आलोक कुमार शर्मा अनुविभागीय अधिकारी, कुटनी बांध उपसंभाग कमॉक -2 लवकुशनगर जिला छतरपुर के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर के अपराध क्रमांक 454 / 24 धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471, भा.द.वि. में आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, श्री शर्मा दिनांक 05-03-2025 से लगातार दिनांक 19-03-2025 तक 48 घंण्टे से अधिक अवधि तक जिला जेल छतरपुर में निरूद्ध रहे है। श्री शर्मा का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत है। संभागायुक्त ने श्री आलोक कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री आलोक कुमार शर्मा अनुविभागीय अधिकारी, कुटनी बांध उपसंभाग कमॉक -2 लवकुशनगर जिला छतरपुर के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर के अपराध क्रमांक 454 / 24 धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471, भा.द.वि. में आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, श्री शर्मा दिनांक 05-03-2025 से लगातार दिनांक 19-03-2025 तक 48 घंण्टे से अधिक अवधि तक जिला जेल छतरपुर में निरूद्ध रहे है। श्री शर्मा का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत है। संभागायुक्त ने श्री आलोक कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें