Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रतिमा स्थल चयन व स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम करने पर महापौर का अभिनंदन करेगी क्षत्रिय महासभा : लखनसिंह ▪️प्रतिमा का पार्ट पेमेंट भी जारी, क्षत्रिय महासभा ने आभार व्यक्त कर आंदोलन स्थगित किया

प्रतिमा स्थल चयन व स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम करने पर महापौर का अभिनंदन करेगी क्षत्रिय महासभा : लखनसिंह

▪️प्रतिमा का पार्ट पेमेंट भी जारी, क्षत्रिय महासभा ने आभार व्यक्त कर आंदोलन स्थगित किया


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2025
सागर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा निर्माण हेतु सिटी स्टेडियम के सामने स्थल चयन करने और सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने के निर्णय लेने पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर की ओर से 18 अप्रैल, शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अभिनंदन व सम्मान किया जाएगा। साथ ही नगर निगम सागर आयुक्त द्वारा मूर्ति निर्माण करने वाली फर्म को 50 प्रतिशत लंबित भुगतान राशि जारी किए जाने पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी तथा आयुक्त श्री राजकुमार खत्री का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।


क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष  लखन सिंह बामोरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रतिमा निर्माण की भुगतान राशि पर लिए गए  निर्णय के साथ ही क्षत्रिय महासभा जिला सागर ने पत्रकार वार्ता में घोषित किया गये नगर निगम के घेराव व आंदोलन के निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशांत मूर्ति कला केंद्र ग्वालियर को निविदा अनुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा निर्माण का लंबित 50 प्रतिशत पार्ट पेमेंट निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा जारी कर दी गई है। इससे प्रतिमा निर्माण के कार्य को अंतिम रूप देकर महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व प्रतिमा की स्थापना के कार्य में आ रही बड़ी रुकावट दूर हो गई है। यह निर्णय हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है, साथ ही इससे समाज की भावनाओं का भी सम्मान हुआ है।
अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा है कि इस संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव,  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री भी धन्यवाद व आभार के पात्र हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive