Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है-जीतू पटवारी ▪️आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा शासन मे हो रहा है-हरीश चौधरी ▪️कांग्रेस का जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न

पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है-जीतू पटवारी 

▪️आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा शासन मे हो रहा है-हरीश चौधरी 

▪️कांग्रेस का जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल, 2025

सागर :  जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का का आयोजन आज मकरोनिया के निजी होटल मे किया गया। कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे कांग्रेस के राष्ट्रीय  महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, सहप्रभारी द्वय चन्दन यादव व रणविजय सिंह लोचव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की विशिष्ट उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।


कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नें कहा कि हम लगातार हार का ठीखरा भाजपा पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए यह संघर्ष का समय है। बुंदेलखंड मे बेरोजगारी चरम पर है जिसके चलते यहां से लगातार पलायन हो रहा है सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है तो इसकी जिम्मेदार भी सत्ता मे बैठी भाजपा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही है जिसने देश को आजादी दिलाई और संबिधान बनाया. अब इसकी रक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। कांग्रेस कार्यकर्त्ता को समझना होगा कि कांग्रेस ही हमारी माँ हैं। जो कांग्रेस के प्रति वफादार है उसकी जगह मेरे दिल मे हैं। आप सभी कार्यकर्त्ता कांग्रेस की मजबूती के लिए मेरा साथ दे।

________________

सागर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत


 देखने क्लिक करे  : जोरदार स्वागत हुआ कांग्रेस नेताओं का

https://www.facebook.com/share/v/163oMfevES/

_______________

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि मैंने जिस सागर विश्वविद्यालय का अपने छात्र जीवन मे नाम सुना था आज यहां आकर मुझे प्रसन्नता हुई । उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी करनी मे अंतर है. प्रधानमंत्री बनने के पहले मोदी कहते थे न खाऊंगा न खाने दूंगा पर आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा शासन मे हो रहा है. भाजपा व पीएम दो करोड रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात करते थे लेकिन बुंदेलखंड क्षेत्र मे लाखो लोग रोजगार के लिए पलायन करते है।  सागर में कमज़ोर वर्गों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को डराया धमकाया जा रहा है. उनसे डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वे खुद डरे हुए लोग है।भाजपा और आर एस एस के लोग संस्कार की बात करते है. लोगो को तोडना इनका संस्कार है. यह वर्ष पार्टी संगठन के नव सृजन का वर्ष है। हम सब मिलकर व संवाद कर संगठन को नई मजबूती के साथ खड़ा कर चुनौतियों का सामना करेगे।

सम्मेलन मे स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी एवं जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद नें दिया। इस अवसर पर प्रदेश के सहप्रभारी चन्दन यादव, जिला प्रभारी पूर्व विधायक धनश्याम सिँह, , गुड्डू राजा बुंदेला, नें भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला शहर कांग्रेस प्रभारी मनोज कपूर नें किया। आभार नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव नें व्यक्त किया।


प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष नें कार्यकर्त्ता सम्मेलन उपरांत विधानसभा वार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से संवाद कर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे नें सेवादल परिवार की ओर से स्वागत किया। मंच पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद थे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष यादव, सुरेंद्र चौधरी, प्रभुसिंह ठाकुर, सुनील जैन, अमित रामजी, नीरज शर्मा, तरुवर सिंह लोधी,  रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, बुंदेल सिंह बुंदेला, मुन्ना चौबे, राहुल चौबे, संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, मुकुल पुरोहित सहित अनेक नेता गण मौजूद रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive