मेयर ने लिया वृद्धों का आशीर्वाद: सपरिवार स्थानीय कलाकारों के उत्पाद खरीद कर वोकल फॉर लोकल की जगाई अलख
▪️संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने की स्वदेशी खरीदारी
तीनबत्ती न्यूज: 19 अक्टूबर, 2025
सागर।असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर महापौर संगीता सुशील तिवारी ने परिवार सहित गोपालगंज में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए उत्पादों की खरीददारी की। हांथ से बने दीपक,मां लक्ष्मी की प्रतिमा ,झालर सहित कील बताशे के दुकानदारों के बीच पहुंच कर महापौर ने उनका उत्साह वर्धन किया।
तदोपरांत महापौर और परिवार जनों ने राजघाट रोड स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बुर्जुगों को उपहार स्वरूप कंबल,मिठाई और ग्रीन आतिशबाजी का सामान भी दिया।
महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों की खरीदारी और बुर्जुगों के संग बिताए पल उनके जीवन के बहुमूल्य क्षण बन गए। उन्होंने शहरवासियों से पुनः अपील की है कि हमारे त्यौहार हमें जीवन की महत्वपूर्ण शिक्षाएं देते है।दूसरों को खुशी बांट कर जो आत्मीय सुख मिलता है वो अवर्णनीय है। महापौर के साथ उनके पति डॉक्टर सुशील तिवारी,पुत्र सूर्यांश तिवारी,भतीजा रिशांक तिवारी,बहु प्रीति तिवारी, ऋतिका तिवारी,पुत्री शिवानी भी उपस्थित थीं।
संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने कटरा बाजार में की स्वदेशी खरीदारी
आत्मनिर्भर भारत की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने रविवार को नगर स्थित कटरा बाजार में पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद करते हुए स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को अपनाने का आह्वान किया।
रिशांक तिवारी ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वावलंबन नहीं, बल्कि अपने देश की मिट्टी, मेहनत और उत्पादों पर गर्व करना भी है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे त्योहारों और दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं के स्थान पर देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी स्वदेशी उत्पादों की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का समर्थन किया।
संकल्प फाउंडेशन द्वारा यह पहल स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम मानी जा रही है। इस मौके पर शुभम नामदेव, नमन चौबे, सुजीत ठाकुर , कमलेंद्र जाटव , सुनील , स्वराज ,अजय, रत्नेश, अभिषेक आदि उपस्थित रहे ।
_______________















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें