Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण : अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Sagar: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण : अतिक्रमण हटाने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज :  24 अक्टूबर 2025

सागर: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा सड़कमार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  राजकुमार खत्री ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की शहर में आवागमन को सुगम सरल बनाने हेतु सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है चौड़ी सड़कों का फायदा स्थानीय रहवासियों के साथ शहर के विकास में महत्वपूर्ण है। 

_____________.

वीडियो देखने क्लिक करे

नगर निगम कमिश्नर सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

____________


यह मार्ग राजधानी भोपाल से आने वालों के शहर में प्रवेश का प्रमुख मार्ग है इसकी पर्याप्त चौड़ाई और व्यवस्थित निर्माण शहर के भीतरी स्वरूप का परिचय प्रदान करेगा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के तहत बनाई जा रहीं सीसी रोड, नालियों सहित यहां की बिल्डिंग लाईन की जानकारी संबंधित इंजिनियर्स से लेते हुए कहा की संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा सड़कमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही सभी बिल्डिंग की परमिसन नक्से आदि चेक करें और चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण हटाएं। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से संवाद कर सड़क निर्माण हेतु आवश्यक स्थल तक अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की और सुरक्षित तरीके से अतिक्रमण को हटाकर शहर विकास में सहयोग करने हेतु कहा।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive