Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौशाला में निजी घरेलू बिजली के बिल की व्यवस्था कराई जाएगी : हरेक सप्ताह गोवंश का चेकअप व टीकाकरण भी होगा: कमिश्नर अनिल सुचारी

गौशाला में निजी घरेलू बिजली के बिल की व्यवस्था कराई जाएगी : हरेक सप्ताह गोवंश का चेकअप व टीकाकरण भी होगा: कमिश्नर अनिल सुचारी 


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर 2025 
सागर: गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं एवं गौ माता की सेवा बड़ा पवित्र कार्य। उक्त विचार संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने राहतगढ़ विकास खंड की सिहोरा में सरगम गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा कर एवं गौ माता को घास और गुड़ खिलाते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर सरगम सहायता समूह श्रीमती प्रीति राजपूत, श्रीमती संध्या राजपूत, श्रीमती सरोज सुलोचना, श्रीमती अशोक रानी, श्रीमती लीला पटेल, श्रीमती राधा प्रजापति, क्रांति प्रजापति, एसडीएमसी रोहित वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री एस के प्रजापति, पशु चिकित्सा विभाग उपसंचालक श्री एस एन सोनी, डॉक्टर नितेश शाह, आजीविका मिशन की ओर से अनूप तिवारी, विकासखंड प्रबंधक अभिषेक ठाकुर, मनीष किलेदार, अभिषेक टुंडेल, ग्राम पंचायत सचिव महादेव दुबे, गौ सेवक चतुर सिंह सहित अन्य ग्रामवासी एवं अधिकारी मौजूद थे। 



संभाग कमिश्नर  अनिल सुचारी  ने कहा कि सभी को गौमाता की सेवा और गौपालन करना चाहिए। हमारी सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़ना सिखाती है। गौमाता अपने बछड़े के साथ हम सबका भी ध्यान रखती हैं। संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि गौशाला में निजी घरेलू बिजली के बिल की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की गौशाला में प्रत्येक सप्ताह गोवंश का चेकअप किया जावे एवं टीकाकरण भी करें। कार्यक्रम में संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने गौशाला के सेवादारों को शाल श्री फल देकर सम्मान किया।


श्री सुचारी ने कहा कि गौ-सेवा और प्रकृति के सम्मान में हर घर गौशाला और हर गांव में गोवर्धन पूजा आज की जा रही है। हमारी सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से सदैव जुड़े रहना सिखाती है। गौमाता अपने बछड़े के साथ हम सभी का भी ध्यान रखती है। भगवान श्रीकृष्ण गोपाल कृष्ण के नाम से भी जाने जाते हैं। वर्तमान में शासन और आमजन साथ मिलकर सभी त्यौ‍हार आनंद और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। हमारा देश किसानों और गौ-पालकों का देश है। आज
 गौ-शालाओं में प्रत्येक पशु पर प्रत्येक दिन के हिसाब से ₹40 की राशि प्राप्त हो रही है इनको और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए आप सभी लोग प्रयास करें और विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने सरगम स्व सहायता समूह की महिला पदाधिकारी से गौशाला संचालन के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
   
 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive