रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा संकल्प लेकर कार्य करें -- मंत्री प्रहलाद पटेल
▪️सागर संभाग के अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ
तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर 2025
सागर: रोटरी क्लब सागर द्वारा संचालित संभाग के अत्याधुनिक रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सर्वजीत सिंह, आकाश बजाज, रोटेरियन मुकेश साहू, डा आदित्य सिंह पटेल, स्वर्णलता खन्ना, डा नैंसी पटेल ,सचिन चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, श्रीमती ज्योति पांडे, सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, रोटरी क्लब सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि रोटरी क्लब का यह संकल्प स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सागर शहर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड के नागरिकों को अब अत्याधुनिक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ होंगी। पहले जिन जांचों में सात दिन लगते थे, अब वे मात्र तीन दिनों में पूरी होंगी, वह भी 20% की छूट के साथ। यह कदम मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ा राहत भरा होगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रोटरी क्लब को “समाजसेवा और जनसेवा का पर्याय” बताया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा संचालित यह केंद्र जनता को समय पर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रोटरी जहां जुड़ता है, वहां सेवा अपने आप आ जाती है।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह केंद्र सागर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। अब नागरिकों को जटिल जांचों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सस्ता, सुलभ और सटीक जांच का भरोसेमंद केंद्र बनेगा।
डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक आकाश बजाज एवं मुकेश साहू ने बताया कि केंद्र में नवीनतम तकनीक की फुली ऑटोमेटिक मशीनें स्थापित की गई हैं। यहां एक ही छत के नीचे इको, फार्मेसी, डॉक्टर ओपीडी, ब्लड बैंक सहित सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेष रूप से मॉलेक्युलर पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और कैंसर जांचें, जो पहले सागर में संभव नहीं थीं, अब यहीं की जा सकेंगी। रिपोर्ट मात्र 2 से 3 दिनों में उपलब्ध होगी। सभी जांचें एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. नैंसी के सुपरविजन में की जाएंगी, जिससे परिणाम सटीक और विश्वसनीय रहेंगे।बहुत जल्दी ब्लड बैंक भी स्थापित क्या जायेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. एन.एस. मौर्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भूपेंद्र अहिरवार, अंशुल सिंह परिहार, रोटरी क्लब के कर्नल महेंद्र मिश्रा, संजीव पटेल, सुखदेव सिंह घुम्मन, राज अरोड़ा, मधुसूदन जी, सुरजीत देवलिया, डॉ जनार्दन जादव, देवेश, आशीष, अभिषेक जैन, नमन जैन, अमित जैन, सोनम समैया,अंकुर अग्रवाल, नमन समैया, सिद्धार्थ जैन, प्रिंस जैन, ऋतुराज जैन , रीतेश , पलक अग्रवाल , दीपक मिश्रा, शैलेंद्र सोनी सहित अलग-अलग प्रांत के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-------------
![]() |
_______________














0 comments:
एक टिप्पणी भेजें