Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश
तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्टूबर ,2025
सागर। नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ न करने पर 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की गई थी जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया था, ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई की ।
-------------
![]() |
_______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें