Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गोवर्धन मेला : मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ गाया दिवाली गीत और जमकर झूमे

गोवर्धन मेला :  मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ गाया  दिवाली गीत और जमकर झूमे 


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर, 2025

सागर :  लंका के मैदान में अंगद रोके  जांग रे, जांग हलाई ने हले,धरती हल हल जाए रे,, परंपरागत बुंदेली दिवारी गीत गाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मोनियो के साथ जैसीनगर के गोवर्धन मेला में जमकर झूमे। बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से दिवारी गाते हुए मोनिया में निकलते है। इनकी मेला में धूम रहती है। जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुंचे खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्षेत्रवासियों ने बुंदेली परंपरा अनुसार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

गोवर्धन मेला : मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ दिवाली गीत गाकर जमकर झूमे

____________

मंत्री श्री राजपूत ने मोनियो के साथ गोवर्धन भगवान की पूजा कर  मेला में परंपरागत दिवाली गीत गाई और मोनियों तथा क्षेत्रवासियों के साथ जमकर झूमे । इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैं लगभग 30 वर्षों से जैसीनगर के गोवर्धन मेला में शामिल हो रहा हूं। जैसीनगर के भगवान गोवर्धन के दर्शन करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आए थे। मेला हमारी संस्कृतक विरासत को दर्शाता है कि हम कितने संपन्न धर्म और समाज से आते हैं । हमारे तीज त्यौहार परंपराएं हमारी बहुमूल्य विरासत है  हमें अपने सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए हमारा देश त्योहारों का देश है रक्षाबंधन, दिवाली, होली,रंग पंचमी धनतेरस जैसे त्योहार वर्ष भर चलते हैं ।जिन्हें हम सबको संजो कर रखना है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जान सके और हमारी इन परंपराओं को आगे बढ़ा सके। 


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे इन  परंपराओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है आजकल  जगह जगह ऐसे संस्कृतक  मेलों का आयोजन किया जाता है।  जिस से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके एवं उन्हें प्रोत्साहन मिले। बुधवार को इस मेले का आयोजन सरकारी तौर पर किया जा रहा है जिसमें हम सभी शामिल होंगे।

मंत्री श्री राजपूत ने पूरे मेले का भ्रमण किया एवं क्षेत्र वासियों तथा स्थानीय दुकानदारों से खरीदी कर उनसे सीधा संवाद करते हुए सभी क्षेत्र वासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

______________

खबर देखने क्लिक करे

मंत्री गोविंद राजपूत ने चलाई बुलेट : बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बैठा कर ▪️किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

__________

स्थानीय व्यापारियों को मिलता है प्रोत्साहन

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मेला एक ऐसा आयोजन है जिसमें आपके क्षेत्र का नाम दूर-दूर तक पहुंचता है हमारे स्थानीय व्यापारियों तथा हस्तशिल्पियों के लिए यह एक बड़ा मंच होता है इसके द्वारा स्थानीय लोगों को व्यापारियों को लाभ मिलता है हमारा प्रयास है कि और अधिक बड़े स्तर पर हम इस मेले का आयोजन करेंगे

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ,जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, राजू बडोनिया ,पहलाद प्रजापति, नरेंद्र डब्बू आठिया ,डॉ हेमंत सिंह ,योगेश गोलू पड़रई ,स्वतंत्र जैन ,कृष्ण कुमार दुबे, विकास जोशी ,प्रदीप दीक्षित सहित हजारों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive