सेहतमंद रहने के लिए स्वदेशी व्यंजन अपनाए: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
तीनबत्ती न्यूज: 19 अक्टूबर, 2025
सागर: दीपावली के पावन अवसर पर खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने होटल रॉयल पैलेस में पत्रकारों का दिवाली मिलन समारोह आयोजन किया। जिसमें जिलेभर से पत्रकार बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने पत्रकारों के साथ स्वदेशी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पत्रकार समाज के चैथे स्तंभ हैं और सच्चाई को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों के बिना समाज में पारदर्शिता और जवाब देही की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार न केवल सच्चाई को उजागर करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी लाते हैं।
______________
खबर देखने क्लिक करे
__________
मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधुआंे से कहा कि स्वदेशी अपनाएं और स्वदेशी व्यंजन खायें ताकि आप सेहतमंद रहें। क्योंकि पीजा,बर्गर,मोमोज,चाउमिन सेहत के लिए अच्छे नहीं है। सेहतमंद रहना है तो स्वदेशी व्यंजनों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्य मंत्री डाॅ.मोहन यादव स्वदेशी अपनाने की अपील की है जिसके अनेकों फायदे हैं। मंत्री श्री राजपूत द्वारा आयोजित पत्रकार दीपावली मिलन समारोह में स्वदेशी व्यंजनों से पत्रकारों से कड़ी, चावल, दाल बाफले, भर्ता सहित अनेक स्वदेशी व्यंजनों से पत्रकारों का स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने चित परिचित अंदाज में दीवारी गीत गाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वही आकाश सिंह राजपूत ने सभी पत्रकारों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि पत्रकार का जीवन एक तपस्या है जो छोटी-छोटी खबरों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ताकि लोगों सही जानकारी व खबर पहुंच सके ऐसे सभी पत्रकार बंधुओं से ही लोकतंत्र मजबूत हुआ है। सभी पत्रकारों ने मंत्री श्री राजपूत को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं साथ में भोजन किया।
मंत्री राजपूत ने मोटरसाइकिल से किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील
दीपावली की पूर्व संध्या पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से बाजार भ्रमण करने के लिए निकले कटरा बाजार पहुंचकर शहर वासियों एवं स्थानीय दुकानदारों से सीधा संवाद किया लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपील की है कि दीपावली के पावन अवसर पर सभी लोग स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तुओं को खरीदें जिससे हमारे स्थानीय दुकानदारों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और उनके घर भी खुशियों की दिवाली मनाई जा सके।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने निज निवास मातेश्वरी से गोपालगंज होते हुए परकोटा ,तीन बत्ती से कटरा बाजार पहुंचे उन्होंने दिवाली के महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ’ अभियान को गति देने के लिए मंत्री राजपूत ने इस दिवाली पर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का आह्वान किया। दीपावली महोत्सव में स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर उन्होंने न केवल स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि छोटे व्यापारियों और कारीगरों के लिए रोजगार के अवसरों को भी बल दिया। मंत्री श्री राजपूत ने कटरा बाजार का भ्रमण कर स्थानीय हस्तशिल्प, गोबर के दिये, मिट्टी के दीये, स्वदेशी पटाखे, पूजा हवन सामग्री, हस्तनिर्मित वस्त्र और स्वदेशी खाद्य पदार्थों की खरीदारी की। उन्होंने कहा,“स्वदेशी अपनाने से न केवल हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि लाखों कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।” यह कदम स्थानीय उत्पादकों और विक्रेताओं के लिए आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अभियान का लक्ष्य उपभोक्ताओं को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना है, जिससे विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम हो। इससे न केवल देश का पैसा देश में रहेगा, बल्कि स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
स्वदेशी उत्पादों के बताये फायदे
मंत्री श्री राजपूत ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दिवाली स्थानीय दुकानों से खरीदारी करें, ताकि त्योहारों की रौनक के साथ-साथ देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता भी बढ़े। इस पहल से न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत भी संरक्षित होगी। स्वदेशी अपनाकर हम एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं, जिससे उनकी आय बढ़ती है और वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं। स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण होता है, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत बनी रहती है। स्थानीय उत्पादों में परिवहन की आवश्यकता कम होती है, जिससे ईंधन की बचत होती है और पर्यावरण प्रदूषण कम होता है। स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ती है, क्योंकि उत्पादक अपने उत्पादों को अच्छी तरह से बनाने के लिए प्रेरित होते हैं। देश आत्मनिर्भर बनता है, क्योंकि हमें आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा, सुरखी विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र पाठक, विक्रम सोनी, जगन्नाथ गुरैया, रूपेश यादव पार्षद, अनिल श्रीवास्तव पीपरा, नेवी जैन, सिद्धार्थ पचैरी, अंकू चैरसिया, अंशुल परिहार, नीकेश गुप्ता,भीमसेन यादव, सुमित यादव, लखन सिंह, गोविंद देवलिया, राजू पटैल, चंद्रेश सिंह टीला, लक्ष्मी तिवारी आदि बाजार भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।
_______________












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें