Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टीकमगढ़ बना एमपी ट्रांसको का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर ▪️टीकमगढ़ के इंजीनियर अब दे रहे हैं पूरे प्रदेश के टेस्टिंग इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण

टीकमगढ़ बना एमपी ट्रांसको का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर 

▪️टीकमगढ़ के इंजीनियर अब दे रहे हैं पूरे प्रदेश के टेस्टिंग इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण



तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में तकनीकी दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टीकमगढ़ परीक्षण संभाग में दो दिवसीय रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल आधारित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के विभिन्न एक्स्ट्रा हाई टेंशन  सबस्टेशनों के टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।

----------------

यह भी पढ़ें: सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

----------------------

एमपी ट्रांसको  टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज ने बताया कि नए तथा अनुभवी टेस्टिंग इंजीनियरों को एडवांस तकनीकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से टीकमगढ़ परीक्षण संभाग द्वारा स्वप्रेरणा से एक अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर विकसित किया गया है। यह सेंटर तेजी से प्रदेश का प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बनता जा रहा है।


अब तक यहाँ तीन सत्रों मे इंजीनियरों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिससे प्रदेश के सबस्टेशनों में स्थापित महत्त्वपूर्ण एवं कीमती उपकरणों की टेस्टिंग गुणवत्ता और अधिक मजबूत हुई है।

टीकमगढ़ के इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रशिक्षण कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज के निर्देशन में, सहायक अभियंता जी.पी. राय द्वारा प्रदान किया गया। टीकमगढ़ के इन अनुभवी इंजीनियरों ने प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों को उन्नत रिले टेस्टिंग प्रक्रिया में दक्ष बनाया।

---------------

यह भी पढ़ेंHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________

प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से ट्रांसफॉर्मर डिफरेंशियल प्रोटेक्शन रिले, औरलाइन डिस्टेंस प्रोटेक्शन रिले की वायरिंग, कॉन्फ़िगरेशन, सेटिंग तथा टेस्टिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से और प्रायोगिक रूप से समझाया गया। यह पहल राज्य में विश्वसनीय और सुरक्षित ट्रांसमिशन व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में   सराहनीय मानी जा रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive