बेलगाम कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने आईजी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन : आईजी को दिया ज्ञापन किया
तीनबत्ती न्यूज: 02 दिसंबर, 2025
सागर : कांग्रेस जनों ने जुआ सट्टा अवैध शराब एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आईजी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर शहर में लोगों का कानून पर से उठ रहे विश्वास को वापस दिलाने ज्ञापन सौंपा। आईजी को दिए ज्ञापन में जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि वह जिले की सीमाओं के अंतर्गत थाना प्रभारी के कार्यों की समीक्षा करें जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ रहा है महेश जाटव ने कहा कि जहां हत्याओं का ग्राफ बढ़ रहा है वही लूट चोरी की घटनाएं एवं महिला के उत्पीड़न के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं शहर में स्पा सेंटरों की चर्चाओं से पुलिस की छवि धूमल हो रही है । पुलिस थानों के अंतर्गत जुआ सट्टा एवं अवैध शराब का विक्रय जोड़ों पर है अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं साथ ही नशीले पदार्थों की बिक्री में युद्ध स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस जनता के नियंत्रण से बाहर है इसलिए वह खुद मैदान में उतरकर अपने क्षेत्राधिकार थाना की अवैध गतिविधियों की जानकारी संग्रह कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें ।
---------------------
वीडियो देखने नीचे क्लिक करे
---------------------
पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमानी खन्ना ने ज्ञापन पर उपयुक्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ,मुकुल पुरोहित ,सुरेंद्र सुहाने ,मुन्ना चौबे, जगदीश यादव ,अंकलेश्वर दुबे , चक्रेश सिंघई , नेता प्रतिपक्ष बाबू (बब्बू) यादव, रामकुमार पचौरी ,प्रदीप गुप्ता ,प्रमिला राजपूत ,एडवोकेट रजनी ठाकुर, सुरेंद्र चौबे ,संदीप सबलोक , सिंटू कटारे ,समीर खान ,सागर साहू, पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव ,चेतन कृष्ण पांडे, रोशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, रिचा सिंह, ताहिर खान, रमाकांत यादव ,पंकज सिंघई, कमलेश तिवारी, विजय साहू, राहुल चौबे ,चक्रेश रोहित, शैलेंद्र तोमर , प्रशांत समैया,अवधेश तोमर, राजेश उपाध्याय ,प्रशांत समैया, लक्ष्मी नारायण सोनकिया ,हेमराज रजक ,वीरेंद्र राजे , निलेश अहिरवार ,दीनदयाल तिवारी, आनंद हैला ,देशराज यादव, फिरदौस कुरैशी ,एडवोकेट जगदेव सिंह ठाकुर ,जतिन चौक से ,कल्लू पटेल, अरविंद सिंह ठाकुर ,सुनील ठाकुर, दानिश तिवारी, अभिषेक पाठक ,प्रियंक बहेरिया ,प्रियंकर तिवारी, गोपाल प्रजापति ,दिनेश पटैरिया ,भैयन पटैल ,बृजेंद्र नगरिया, जाहिद ठेकेदार , धर्मेंद्र चौधरी,, साजिद रायन, आदिल राइन, विनीत जैन,अमित चौरसिया, अजय सिंह राजपूत , विनोद रैकवार, सुरेश रैकवार ,बाबू मछंदर, महेश अहिरवार, किरण लता सोनी ,रेखा सोनी, मीरा अहिरवार ,कुंजीलाल लड़ियाँ, रेखा अहिरवार ,आनंद अहिरवार, पवन जाटव ,रितेश रोहित ,ताजू खान, संजय धानक, अर्चना कनौजिया, चंद्रभान अहिरवार ,बंटी कोरी, रामेश्वर यादव अनिल दक्ष अलीम खान शहर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन्म आईजी कार्यालय पर हुए विरुद्ध प्रदर्शन में ज्ञापन देने के समय मौजूद थे।
______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें