Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने फिर बाजी मारी : 97.89 वेटेज स्कोर के साथ "ए"ग्रेड प्राप्त किया

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने फिर बाजी मारी : 97.89  वेटेज स्कोर के साथ "ए"ग्रेड प्राप्त किया


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर,2025

सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने 6 वीं बार 97.89 वेटेज स्कोर के साथ "ए" प्राप्त कर मध्यप्रदेश की 16 नगरीय निकायों में कीर्तिमान स्थापित किया है ।

 उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रतिमाह प्रदेश की 16 नगर निगमों की सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण प्रक्रिया का आंकलन किया जाता है। इस आंकलन में सागर नगर निगम ने माह नवम्बर की शिकायतों के निराकरण में 97.89% अंक प्राप्त कर प्रदेश में  पुनः "ए" ग्रेड प्राप्त किया है। 

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में नगर निगम के इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त हुई है कि छठवी बार एक ग्रेड प्राप्त हुआ है ।

निगमायुक्त द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के कारण यह उपलब्धि प्राप्त हुई

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों  की निराकरण प्रक्रिया की प्रतिमाह नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा संबंधित विभागों में नागरिकों की शिकायतों का समय सीमा में  संतोषजनक समाधान कराया जा रहा है। निगमायुक्त के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि सागर नगर निगम ने  प्रदेश में अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करते हुए नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करते हुए मध्यप्रदेश की नगरीय निकायों में छठवीं बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का उदाहरण पेश किया है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त  श्री संकेत भोंडवे ने निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री को पत्र भेजकर किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए आगामी समय में इसी प्रकार कार्य करने की आशा व्यक्त की है।

नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, इंजीनियर्स व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि नागरिकों की समस्याओं का स्थल पर पहुंचकर उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के कारण नगर निगम ने छठवीं बार प्रदेश की 16 नगरीय निकायों में "ए" ग्रेड प्राप्त किया है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive