Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से लगभग 100 क्विंटल, अमानक पॉलीथिन आदि जब्त

Sagar News: थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से लगभग 100 क्विंटल, अमानक पॉलीथिन आदि जब्त


तीनबत्ती न्यूज:  6 दिसम्बर 2025

सागर: शहर की स्वच्छता और शहर के रहवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अमले द्वारा शनिवार शाम को नयाबाजार सिंधी मार्केट में छापेमार कार्यवाही कर सिंगल यूज प्लास्टिक, अमानक पॉलीथिन आदि जब्ती की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्री खत्री ने नया बाजार में हीरा नामक थोक व्यापारी की दुकान एवं गोदामों पर छापे मार कर लगभग 100 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन जब्त करायी। निगमायुक्त ने कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बाद भी शहर में इसके धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक जीवन के लिए घातक है, सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि सामग्री, माईक्रो प्लास्टिक शरीर में पहुंचकर गंभीर बीमारी उत्पन्न करते हैं।  सभी थोक एवं फुटकर व्यापारी अमानक पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल कप, ग्लास, चम्मच, प्लेट आदि सामग्री का विक्रय न करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक राष्ट्र-एक मिशन नाम से एक देशव्यापी अभियान शासन द्वारा चलाया गया है। अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, जलस्रोतों, पार्कों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशन आदि में स्वच्छता कार्य किया जा रहा है।

सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं अन्य गृह उद्योगों से कपड़े के थैले व कागज के पेकिट उपलब्ध कराये जा सकते हैं : निगमायुक्त

नया बाजार स्थित थोक व्यापारियों ने निगमायुक्त श्री खत्री से चर्चा करते हुए आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का व्यापार न करने की सहमती दी। निगमायुक्त ने व्यापारियों को समझाईस देते हुए कहा की आप सभी शहर हित में सहयोग करें। कपड़े के थैले व कागज पेकिट आदि सुरक्षित सामग्री का उपयोग व व्यापार को बढ़ावा दें। आवश्यकता पड़ने पर सेल्फ हेल्प ग्रुप व अन्य गृह उद्योगों के माध्यम से थैले व कागज के पेकिट आदि उपलब्ध कराये जा सकते हैं। पॉलीथिन की थोक उपलब्धता समाप्त होगी तो घरों तक पॉलीथिन नहीं पहुंचेगी व नागरिकों के स्वच्छता व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होगा।

बकाया संपत्तिकर 5 लाख 393 जमा,कटरा बाजार में एक दुकान में की तालाबंदी की कार्रवाई


नगर निगम सागर द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक “राजस्व वसूली माह” के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में सघन वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बकाया संपत्ति कर, जलकर, दुकानों का किराया, कचरा प्रबंधन शुल्क सहित अन्य करों की वसूली सुनिश्चित की जा रही है।इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी एवं वसूली टीम के साथ कटरा बाजार पहुंचे। इस दौरान लंबे समय से करों की बकाया राशि 5 लाख 393 रुपए जमा कराए गए तथा एक दुकान पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुन्नी भी पत्नी शेख सिमन्दर की दुकान में तालाबंदी की गई। 

निगमायुक्त ने मौके पर ही  विश्वनाथ साहू कटरा बाजार से 3 लाख 7 हजार 517,शिवराम केसरवानी से 4 हजार 178 एवं प्रदीप किशनचंद चौरसिया से 1 लाख 41 हजार 768 कुल राशि 5 लाख 393/- रुपए जमा कराए। इस दौरान निगमायुक्त ने अन्य बकायादार दुकानदारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं भवन मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


नगर निगम आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने करों का भुगतान कर कार्रवाई से बचें तथा स्वेच्छा से नगर निगम के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें। अभियान के दौरान नगर निगम की वसूली टीम द्वारा प्रतिदिन वार्डों में जाकर करदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive