Sagar News : काले हिरण का शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार: मांस, 22 बोर की बंदूक,15 जिंदा कारतूस और दो वाहन जब्त
तीनबत्ती न्यूज: 05 दिसंबर, 2025
सागर: सागर जिले के राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से काले हिरण का मांस, खाल, सागौन की लकड़ी और 22 बोर की राइफल समेत कारतूस जब्त किए गए हैं ।
-----------------------------
वीडियो देखने नीचे क्लिक करे
Teenbatti News : कालेहिरण का शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार: मांस, बंदूक,15 कारतूस और दो वाहन जब्त
_________________
जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि बेरखेड़ी बीट के टेहरा-टेहरी में दो कारों में सवार कुछ लोग घुसे हैं। वन विभाग की टीम ने जंगल के रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। जवान झाड़ियों में छिपकर संदिग्ध वाहनों के लौटने का इंतजार करते रहे। रात करीब 3 बजे जैसे ही दोनों कारें जंगल से बाहर आईं, टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया। कारों में बैठे तीन लोगों को हिरासत में लिया।
गाड़ियों की तलाशी में कारों से काले हिरण का करीब 10 किलो मांस, खाल, सागौन की लकड़ी, 22 बोर की राइफल, 15 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे मिले हैं। टीम ने मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचा वसीमखान (निवासी मंडी बामौरा), ओमकार आदिवासी (टेहरा-टेहरी) और राजू आदिवासी (सेमरामेढ़ा) के रूप में हुई।
राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि जब्त किया गया मांस मादा हिरण का है। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायलय पेश किया जा रहा है और जप्त वाहनों को राजसात करने की कार्येवाही प्रस्तावित की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्र.शि.क्षु. भा.व.से. श्री जयप्रकाश, उपवनमंडल अधिकारी दक्षिण सागर श्रीमती विनीता जाटव, वनपरिक्षेत्र अधिकारी राहतगढ़ श्री मनीष सिंह गौड एवं पूरे क्षेत्रीय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें