इस वर्ष पुनः होगा सागर शहर गुलाबमय, बड़े धूमधाम से होगा श्रीगुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंम
तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2025
सागर : हिंदु सनातनी धर्म परमपरा के अनुसार, बुंदेलखण्ड के अति भव्य एव सुंदर मंदिरों में से एक एवं देशभर के श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रृद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पेदल पैदल एव वाहनों द्वारा आई "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा" के बहेरिया तिगड्डा, सागर से 3 दिसम्बर 2025 दिन बुधवार सुबह 10:30 बजे विशाल शोभायात्रा के रूप में श्री गुलाब बाबा मंदिर में "श्री गुलाब शक्तिपीठ' पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा।
-----------------
वीडियो देखने क्लिक करे
श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 18 वे वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन की यात्रा
----------------
03 दिसंबर को आएगी सागर पालकी यात्रा
श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन प्रमुख किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वर्ष 18वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) में विशाल भंखरा एवं 1 दिसम्बर यह को यह चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था. जो पैदल पैदल सैकड़ों भक्तों के साथ दमोह शहर में भ्रमण करती हुई आकर बांसा तारोखा स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 12वें वार्षिक उत्सव में विश्राम करती हुई. 2 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिगड्डा पर होटल दीपाली के सामने श्री गुलाबबाबा भूमि पर विश्राम कर 3 दिसम्बर को वहां से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ब्रड्वय होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर में आयेगी।
वास्तु कला से बने है मंदिर
ज्ञात हो कि लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर के अंदर अति भव्य, अत्यंत सुंदर पारम्परिक पच्चीकारी से युक्त मकराना, वंशी धौलपुर राजस्थान के लाल एवं सफेद पत्थरों से निर्मित एवं अंदर काँच के आकर्षक कारीगरी से 13 देवी देवताओं के मंदिरों में श्री गुलाब बाबा राधा कृष्ण मंदिर (श्री हरीहर मंदिर), त्रि-महाशक्ति मंदिर एवं श्री दुर्गा सप्तशति यंत्र, श्री शिरडी साई नाथ मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी में विशालकाय श्री हनुमानजी, श्री सिद्धी विनायक बड़े गणेशजी मंदिर, श्री रामदरबार मंदिर, श्री शिवपार्वती दरबार, श्री शेगांव गजानन महाराज मंदिर, श्री दत्त मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, मीराबाई मंदिर एवं अति विशाल काले पत्थर के निर्मित शिवलिंग एवं नंदी अपने आप में चमत्कारिक है। श्री गुलाब बाबा मंदिर को वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावट एवं फूलों मुंबई से बुलाये सजावटकर्ता द्वारा सजाया गया है।
भक्तों की टीम संभाल रही है व्यवस्थाएं
मंदिर के अध्यक्ष डॉ. भरत आनद वाखले ने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र से करीब 1000 भक्त आ रहे है, आंध्रप्रदेश, यू.पी. दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुदेलखाण्ड के भक्त शामिल होगे, जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ लगभग 100 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थायें संभाल रही है, साथ ही प्रतिदिन के भंडारे (प्रसादी) के साथ 5 दिसम्बर के विशाल महाप्रसादी के साथ हजारों लोगों के लिए भडारे के निर्माण हेतु करीब 50 रसोइयों एवं उनके सहयोगीओं को महाराष्ट्र के मालेगांव से बुलाया है।
आकर्षण का केंद्र बनेगी झाकियां
मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव हेतु सागर नगर में "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा" अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमे लड़कियों की लेझम दल, श्री राधाकृष्ण की नृत्यमय चलित झांकी, श्री महाकाल डमरू दल, श्री महाकाल झांकी, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा। गौरमूर्ति पर देश में सौहार्द, प्रेम, शांति हेतु इस संपूर्ण यात्रा मंडल द्वारा सामूहिक रूप से खाड़े होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। रात्रि में आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के शिक्षकों, कलाकारों, विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति गुलाब बाबा मंदिर के अंदर बने विशालकाय गुलाब मंच पर होगी।
श्री गुलाब बाबा मंदिर बांसा तारकोड़ा, दमोह के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा जो सुबह 11:32 से रात्रि 8:32 तक चलेगा एवं सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक बुंदेलखाण्ड के बुदेली गायकों एवं मंडलियों द्वारा श्री गुलाब मंच पर "बुंदेली लोकरंग उत्सव" के तहत धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां होगी। पश्चात शाम को श्री राधे राधे संकीर्तन मंडल की प्रस्तुति होगी, पश्चात बुंदेली लोक गायक विजय ठाकुर पडरिया की प्रस्तुति पश्चात अर्द्ध रात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर स्थित श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर में लाया जावेगा जहां आरती पश्चात वार्षिक उत्सव का समापन होगा।
ये संभाल रहे है व्यवस्थाएं
सपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेडा, श्री जयंत पारासरे, श्री किरण परासरे (मामाजी) एवं भक्त डॉ. हरीशंकर साहू, बॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के. एल नेमा, अलचंद पटेल (लम्बरदार), जसवंत सिंह ठाकुर (जस), डॉ. आर डी नन्होरिया, खें. अजय विश्वकर्मा, डॉ. रामू विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठ्या, श्री बी एन सोनी, डॉ. पंकज तिवारी (यूनिवसिटी), डॉ. तरूण बोन्या, डॉ. श्याम चौबे, डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, रविशंकर खाटीक, नीलेश शर्मा, राजू गंगवानी, दिनेश तंतवाय, लकी सराफ, गुड्डू मोटवानी, मनोज बोन्या, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, सुंदरलाल करेले, संतोष करेले, कैलाश साहू, अखलेश जैन, सुनील सानी, पवन (गोलू) विश्वकर्मा, गणेश शर्मा, मनोज दुबे, चंदु घोषी श्री गुलाब बाबा मंदिर कार्यालय के पं विकास मिश्रा, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटेल, गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, गोलू आठ्या, बालाजी पाङरे, माधव पाटिल, जसमन मार्टिन (मुंबई), प्रकाश नेमा के साथ दमोह के भक्त श्री महेन्द्र सोनी, अरूण सोनी, संदीप सराफ, मदनगोपाल पाराशर, संजीव सराफ असाटी, धनीराम पटैल, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, हरीकिशन विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, राजेन्द्र विदोल्या सरपंच नरसिंहगढ़, मनोहर असाटी, गुड्डू सोनकिया (बटियागढ़), विट्टन प्रजापति जबेरा, अतुल सोनी, अनुराग सोनी, दीपेश नामदेव, गुड्डा मेहता, राजेश गुप्ता, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखखले, सविता सोनी, सीमा तिवारी, क्षिप्रा सराफ, रमा पाराशर, निर्मला मराठा, ऊषा सोनकिया, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, हेमलता चौरसिया, अनिता आठ्या, ज्योति शर्मा, रेखा मनीष सोनी, मेधा भोजक आदि व्यवस्था संभाल रहे है।
______________

















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें