Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर, 2025

सागर नवंबर माह के इस अंतिम रविवार को महाराजा छत्रसाल प्रतिमा पर विजय टाकीज तिराहे पर प्रदेश युवक कांग्रेस पूर्व सचिव चैतन्य कृष्ण पांडे जी के करकमलो से संपन्न हुआ‌।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतन्य ने कहा कि वोट चोरो की असलियत भारत की भोली भाली जनता के सामने आ गयी है, एसआईआर चुनाव आयोग का लोकतंत्र तथा विपक्षी पार्टियों को खत्म करने का भयावह तथा सुनियोजित षडयंत्र है जो इस देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। एस आई आर मे आ रही विसंगतियां कम करने चुनाव आयोग को आगे आना चाहिये जिससे बी एल ओ पर बढते दबाव को कम किया जा सके।

उन्होंने सेवादल परिवार को भी ध्वज वंदन का मौका देने पर धन्यवाद दिया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

कार्यक्रम के अंत मे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे पार्षद सुरेखा राकेश राय, समीर खान, योगराज कोरी, प्रभात जैन, भैयन पटेल, दीनदयाल तिवारी, जगदीश दुबे,पकंज सिंघई,मुकेश खटीक,नितिन पचोरी, प्रीतम यादव, कल्लू पटेल,शालू सेंगर, कलीम पठान, उदय जाटव, अंकुर यादव, परख शुक्ला, अमर श्रीवास्तव, ललित वाजपेयी, सुनील पप्पू मिश्रा, अमन चौहान, कासिम राईन, सुयश पांडे, गोपाल ठाकुर, मजहर हाशमी, कुंदन विश्वकर्मा, कुंजी लडिया, शंकर चौरसिया, प्रभात भंडारी, अनिल जैन, राहुल खटीक, नसरूद्दीन सिद्दीकी, मो. इकरार पठान आदि उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive