बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केंद्रीय विद्यालय -एक में दादा-दादी,नाना -नानी दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय  -एक में दादा-दादी,नाना -नानी दिवस का आयोजन
सागर। वर्तमान समाज की ज्वलंत समस्या हमारे बुजुर्गों का घर-घर में हो रहे तिरस्कार के निदान एवं वर्तमान पीढी कोसजग करने एवं बुजुर्गों के सम्मान को बरकरार रखते हेतु केंद्रीय विद्यालय की पहल की अनवरत्  क्रम में  "दादा-दादी , नाना नानी दिवस का पूर्ण सम्मान के साथ आयोजन किया गया|
बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण में केंद्रीय विदयालय क्र 1 सागर विभिन्न माध्यमों का चयन करता है। विदयालय प्राचार्य  अजीत सिंह एवं उपप्राचार्य  दीपक साहू के तत्पर प्रयासों में प्रोफेसर दीपक व्यास को मुख्य आतिथि
के रूप में शामिल किया गया | बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम एवं संस्कारपूर्ण आयोजन के साथ ही बुजुर्गों ने भी विभिन्नप्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई । प्राथमिक विभाग की मुख्य आध्यापिका  रेनू यादव दवारा
बच्चों का सफलतम उज्ज्वल भविष्य दादा दादी , नाना नानी के हाथों में ही सुरक्षित हे विषय पर प्रकाश डाला गया।समस्त प्राथमिक विभाग के शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भरसक प्रयास किये |कार्यक्रम का महत्वपूर्ण उददेश्य हमारी वर्तमान पीढ़ी को सच्ची राह दिखाना भी है। मुख्य अतिथि ने बच्चों एवं विदयालय के इस प्रयास की सराहना की | बच्चों ने मंच संचालन, गायन,नत्य,कविता एवं भाषण के माध्यम से हमारे दादा-दादी नाना-नानी के दिलों में ताजगी भर दी | कार्यक्रम की प्रस्तुति
बच्चों द्वारा इस तरह प्रस्तुत की गई की बुजुर्गों के दिलों को तरोताजा कर दिया जिसका असर दादा-दादी , नाना-नानी की खेल प्रतियोगिताओं में देखा गया |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive