Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की कार्यकारणी गठित

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की कार्यकारणी गठित

सागर।  मध्यप्रदेश के सागर जिले में मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की कार्यकारणी गठित की गई। प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौकसे  एवं कृपाशंकर कुलश्रेष्ठ प्रदेश सचिव की उपस्थिति में आज सैकडो कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की सदस्यता ग्रहण की । इसमे जिला अध्यक्ष पद पर उमाशंकर पटेल एवं जिला प्रभारी पद पर  जितेंद्र यादव को नियुक्त किया गया । नगर अध्यक्ष पद की कमान आशीष सेन  को सौंपी गई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला कार्यकरणी में संदीप चौधरी सुरेंद्र उमरे एवं राम जी सेन हेमराज पटेल  को स्थान दिया गया श्री चौकसे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना प्रदेश के सभी जिलों में तेजी से विशाल रूप के लिए संकल्पित है।  सागर जिले की समस्त तहसील में अपनी कार्यकारणी गठित करेगी।  श्री रमन तिवारी जी एवं चन्द्र प्रकाश राय को सागर जिले का विशेष प्रभार देकर प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है।  ताकि सागर में ग्रामस्तर तक मनसे को स्थापित किया जा सके।  रहली तहसील अध्यक्ष पद पर कपिल पटेल एवं नगर उपाध्यक्ष पद पर डेलन पटेल जी को नियुक्त किया गया है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive