Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पिछडा वर्ग महापंचायत की बैठक आयोजित

पिछडा वर्ग महापंचायत की बैठक आयोजित


भोपाल ।राष्ट्रीय पिछडा वर्ग अधिकार संगठन पिछडा वर्ग विकास मोर्चा  ओबीसी एडव्होकेट वेलफेयर एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान मे कल भोपाल के रवीन्द्र भवन मे आयोजित पिछडा वर्ग महापंचायत को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी  महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि 
धारा के विपरीत चलने वाले लोगों की बात को हमें सुनना और समझना होगा कबीर से लेकर रैदास जैसे संत हमेशा इसी तरह समाज को जगाते रहे, समाज ने उनकी बात को नहीं समझा परंतु आज फिर हम कुछ लोग लगे हुए हैं हमारी बात को सुनो, समझो और जागो ।
   महापंचायत में विभिन्न संगठनों एवं जातीय सामाजिक संगठनो के प्रमुखो ने भी पंचायत को संबोधित किया इस अवसर पर महेन्द्र सिंह (पूर्व डिप्टी कलेक्टर) एडव्होकेट रामेश्वर ठाकुर, पूर्व न्यायधीश आर सी चौरसियॉ, अधिवक्ता त्रय उदय साहू, विनायक साहू, एवं अशोक चौरसियॉ यादव महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव, पूरनसिह आचार्य, मुस्लिम पिछडा वर्ग के प्रदेश प्रमुख आरिफ अजीत, रवि सोनी, के पी कुर्मवंशी, बुद्धसेन पटेल, प्रकाश धाकड, रामविश्वास कुशवाहा मदनगोपाल रजक, कल्लू पटेल सागर, सतीश सोनी, जगदीश कोरी, बद्रीप्रसाद अवधियॉ, आदि उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive