मालथौन में 2 एकड़ भूमि पर 5 करोड़ लागत से भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय व स्मारक बनेगा: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
तीनबत्ती न्यूज: 15 नवंबर ,2025
मालथौन। मालथौन नगर में दबंगों से मुक्त कराई गई 25 एकड़ सरकारी भूमि पर 5 करोड़ की लागत से भगवान बिरसा मुंडा स्मारक संग्रहालय व उनकी भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। मालथौन में आदिवासी भाई बहिनों की एक एक इंच भूमि से दबंगों का कब्जा हटाया जाकर भूमि उन्हें वापस दिलाई जाएगी। यह घोषणा पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समुदाय के समक्ष की है। विगत दिनों दबंगों पर कार्रवाई कर उनके कब्जे से मुक्त कराई गई 100 एकड़ भूमि के 50 ऐसे आदिवासी भूस्वामियों के नाम पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मंच से पढ़े जिनको उनकी जमीनें प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कर वापस दिलाई गई हैं।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह
___________
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समाज के भाई बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने साम्राज्यवादी अंग्रेजों के खिलाफ देश और आदिवासी समाज की आजादी, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया। उन्होंने आदिवासी समुदाय व देश में अंग्रेजों के खिलाफ चेतना जगाई। वे त्याग, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति के ऐसे उजले दीपक थे जिसकी रोशनी सदियों तक भारत को राह दिखाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की यही ज्योति हमारे आदिवासी समाज को गुलामी से गौरव की ओर ले गई। उनमें स्वाभिमान जगा दिया।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में भव्य स्मारक बनवाया। उन्होंने कहा कि मालथौन नगर के मध्य में 5 करोड़ की लागत से 2 एकड़ भूमि पर भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में भव्य स्मारक बनेगा जिसमें उनकी भव्य प्रतिमा तथा आदिवासी संग्रहालय होगा। उन्होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज वीर, गौरवशाली, स्वाभिमानी और राष्ट्रभक्त समाज है। भोपाल की रानी कमलापति ने मुगलों के विरुद्ध स्वाभिमान की रक्षा में अपने बेटे का बलिदान किया और स्वयं जलसमाधि ली लेकिन अपनी गरिमा गौरव की रक्षा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल कर आदिवासी समाज की भोपाल की रानी कमलापति के नाम पर करके उनकी स्मृति को चिरस्थाई बना दिया। आदिवासी समाज के बच्चे पढ लिख कर आगे बढ़ सकें इसके लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय, सभी स्थानों पर आवासीय छात्रावास, माडल स्कूल बनाए हैं।
25 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई
पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मालथौन नगर में 25 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई गई है उस पर गरीबों को पट्टे और पीएम आवास स्वीकृत कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने योजनाओं का पैसा और अधिकार परिवार की महिलाओं के नाम करने का निर्णय लिया है क्योंकि महिलाओं को दी गयी धन, संपत्ति हमेशा बच्चों व परिवार के हित में लगती है। उन्होंने आदिवासी समुदाय की महिलाओं से रोजगार योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया।
मालथौन व बरोदिया में 7.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने मालथौन व बरोदिया कलां नगर परिषदों के इस दौरे में कुल 7.5 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण संपन्न किया। इनमें मालथौन में 1 करोड़ की लागत से विश्राम गृह में निर्माण कार्य, बरोदिया कलां नगर परिषद अंतर्गत 4.61 करोड़ की लागत से आडिटोरियम का निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 94 लाख की लागत से नवीन टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण, 32 लाख की लागत से ट्रैक्टर ट्राली व छोटे वाहनों का लोकार्पण, आदिवासी बहुल सीपुर खास ग्राम की ग्रेवल रोड की स्वीकृति, 16.35 लाख की लागत से मालथौन नगर परिषद के वार्ड 2,4 व 7 में सीसी रोड निर्माण, 45 लाख की लागत से वार्ड क्र 10 के गौधाम में डामरीकरण व सीसी रोड, वार्ड 3 व 4 में 20.54 लाख की लागत से सीसी रोड तथा वार्ड 5 में 25 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की जीत बताया और कहा कि बिहार की जनता ने विकास के आगे जातिवाद को नकार दिया। उन्होंने कहा कि अब जातिवाद, गुंडागर्दी की राजनीति का दौर खत्म हो गया अब सिर्फ विकास पर ही चुनाव जीते जा सकते हैं, खुरई विधानसभा चुनाव में 50 हजार से भाजपा की जीत भी इसका उदाहरण है। इस आवसर पर मालथौन व बरोदिया भाजपा मंडल के अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयश की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सोनू रावत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर मालथौन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन के आदिवासी परिवारों की जमीनों के संरक्षण का मामला विधानसभा में उठा कर उनकी जमीनें वापस दिलाई हैं जिसके लिए पूरी आदिवासी समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त करना चाहती हूं। कार्यक्रम में आदिवासी समाज से सागर नगर निगम की पार्षद श्रीमती ऋचा सिंह, एडवोकेट श्रीमती निधि सिंह, संभागीय अध्यक्ष ललितपुर मनीषा सिंह, पार्षद गणेश आदिवासी, थान सिंह, राजकुमार पलेथनी, चाली सीपुर, दामोदर आदिवासी, सेमरा लोधी से वीरन, कनई, शिवलाल, खुमान, मुलू, दशरथ आदिवासी, नंदराम ठाकुर, मनोज, ओंकार बीना, हरिशंकर, जनरथ, पंचम, सुरेंद्र आदिवासी सीपुर, गुलाब डबडेरा, नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, एसडीएम मनोज चैरसिया, मंडल अध्यक्ष अरविंद लोधी सहित सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें