Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी

फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज

▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि


तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर, 2025

सागर। मुंबई फ़िल्म जगत की बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानी गुस्ताख़ इश्क़ में इस बार  मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल सागर के साहित्यिक हस्ताक्षर, प्रसिद्ध गज़लकार अशोक मिज़ाज़ की शायरी का जादू दर्शकों पर चलेगा।मशहूर शायर बशीर बद्र साहब के  शागिर्द है। मिज़ाज़ साहब के लिखे कई  शेर  फ़िल्म के डायलॉग्स के बीच पिरोए गए हैं, जिन्हें महान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी आवाज़ देंगे। शायर अशोक मिजाज ने आज मीडिया से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और अपने शेर सुनाए।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

___________


बुंदेलखंड के लिए उपलब्धि

मध्यप्रदेश के सागर अंचल से फिल्मी दुनिया में अनेक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अभिनय की दुनिया में गोविंद नामदेव, आशुतोष राणा आदि स्थापित चेहरे है। तो गीत गजलों में विट्ठलभाई पटेल, अखलाक सागरी के बाद अब अशोक मिजाज का नाम भी जुड़ गया है। यह बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

                         ( शायर अशोक मिजाज )

गुस्ताख इश्क़ में शायर है नसीरुद्दीन शाह

प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित और फिल्म हवाईज़ादा फेम विभु पुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: WORLD DIABETES DAY: 14 November : वर्ल्ड डॉयबिटीज डे : दुनियाँ भर में डॉयबिटीज एक ऐसी बीमारी बन कर उभरी है , जो बहुत तेज़ी से बच्चों से लेकर युवाओं को अपना निशाना बना रही है ▪️डॉ राजेंद्र चउदा

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक उस्ताद शायर की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में मिज़ाज़ साहब के दो शेर सुनाई दे रहें, जिसमें  नसीरुद्दीन शाह की आवाज़ में, " गम कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह.... तो विजय वर्मा की आवाज़ में मेरा लहजा कैक्टस सा खुरदुरा, तेरी बातें रातरानी की तरह.... सुनाई दे रहा है।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________


विशाल से पुराना नाता है, आपस में गुरु भाई के संबंध

इस फ़िल्म में मिज़ाज़, मशहूर संगीतकार विशाल भारद्वाज और गीतकार गुलझार के साथ हैं। उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज के साथ यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है।  इससे पहले, उन्होंने 2020-21 में रिलीज़ हुई। फिल्म सोन चिरैया के लिए गीत नैना ने मार गोरी... भर के चाहे दुनाली मार दे री क्रिएट किया था। मिज़ाज़ ने बताया कि विशाल भारद्वाज से परिचय लगभग 20-25 साल पुराना है। एक ज़माने में मैं और विशाल भारद्वाज दोनों मशहूर शायर बशीर बद्र साहब की शागिर्दी में थे, इस नाते विशाल भारद्वाज मेरे गुरु भाई हैं। पिछले कुछ सालों से बशीर बद्र जी की तबीयत नासाज़ होनेके बाद वो मुझसे इस्लाह लेते हैं। 

यह भी पढ़ेंनाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


बैंक की नौकरी से लेकर शायरी के मंच तक का लंबा सफर : अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई ,उर्दू से मुकाम हासिल


सागर में 1957 में जन्मे अशोक मिजाज का असली नाम अशोक सिंह ठाकुर है। अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करने वाले अशोक ने केमिस्ट्री से Msc की है। साईंस के छात्र रहे अशोक ने स्टेटबैंक में नौकरी की शुरुआत की और मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए। लेकिन उन्होंने उर्दू की पढ़ाई की और  गजल शायरी को अपना मुकाम भी बनाए रखा । आज गजल की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। 


एक दर्जन गजल संग्रह

मिज़ाज़, जो हिंदी-उर्दू गज़लकारों के एक बड़े हस्ताक्षर माने जाते हैं। उनकी 12  ग़ज़ल संग्रह   ख्यात वाणी प्रकाशन और ज्ञानपीठ जैसे प्रकाशन से किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनको हिंदी और उर्दू ग़ज़ल पा अब तक विभिन्न राज्यों से कई बड़े पुरुस्कार मिल चुके हैं जिनमे ताज भोपाली पुरुस्कार ,निश्तर खानकाही अवार्ड, नई गजल पुरुस्कार आदि शामिल हैं। इनकी ग़ज़सलों पर पांच विश्वविद्यालयों में पीएचडी हुई है जिनमे केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, मौलाना आजाद केंद्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन,औरंगाबाद यूनिवर्सिटी और विहार यूनिवर्सिटी शामिल हैं।चार इंडोपाक मुशायरों के अलावा देश भर में अखिल भारतीय मुशायरों और कविसम्मेलनों में वो यह फल्मी उपलब्धि उनकी रचनात्मक यात्रा में एक नया आयाम जोड़ती है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive