Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : स्कूल के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक सस्पेंड: वीडियो हुआ था वायरल

SAGAR : स्कूल के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक सस्पेंड: वीडियो हुआ था वायरल



तीनबत्ती न्यूज:  14 नवम्बर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने खुरई के गढौलाजागीर स्थित शास० उ०मा०विद्यालय के अंदर शराब पीने वाले प्राचार्य आर.पी. नामदेव एवं पी.टी.आई. शिक्षक संदीप सिंह ठाकुर पर सख्त कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया। इनके शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था। गांव के लोगों ने शराब पीते हुए पकड़ा था। जिसको लेकर विरोध भी स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से दर्ज कराया था। 
_________
वायरल वीडियो देखने क्लिक करे
____________

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा अवगत कराया गया कि सांदीपनी शास० उ०मा०वि० गढौलाजागीर विकास खण्ड खुरई जिला सागर में प्राचार्य आर.पी. नामदेव एवं पी.टी.आई. संदीप सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय में शराब का सेवन करते हुए फोटो  दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई। कलेक्टर जिला सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्राचार्य आर.पी. नामदेव एवं पी.टी.आई. शिक्षक संदीप सिंह ठाकुर को संभाग कमिश्नर ने निलंबित कर दिया।
 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive