यूनिटी मार्च: हाथों में तिरंगा थाम कर चले सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष : महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण: झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश
तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर,2025
सागर। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे सरदार @150 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सागर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ.लता वानखेड़े जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी विधायक शैलेंद्र जैन ,महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार अभियान टोली की जिला संयोजक मनीष चौबे ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथी मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
____________
देखने क्लिक करे
सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप
____________
सांसद एवं प्रदेशमहामंत्री डॉ.लता वानखेड़े ने कहा किउन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मनडाविया जी के नेतृत्व में पूरे देश में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। उसी श्रृंखला में यह एकता यात्रा निकाली जा रही है, जो भारत की अखंडता और एकता को समर्पित एक यज्ञ है। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि आज भारत जिस एकता और अखंडता के अद्भुत स्वरूप में विश्व के सामने खड़ा है, उसका श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, कुशल नेतृत्व और अदम्य साहस के बल पर देशी रियासतों एवं विभिन्न प्रांतों को भारत गणराज्य में सम्मिलित कर राष्ट्र की मजबूत नींव रखी।जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा सरदार पटेल का जीवन कर्तव्य, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। वे केवल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही नहीं,बल्कि आधुनिक भारत के वास्तुकार थे। उन्होंने प्रशासनिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व से भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी। कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी ने सभी को स्वदेशी संकल्प दिलाया।
जगह जगह स्वागत हुआ यात्रा का
सिविल लाईन स्थित स्वामी विवेकान्द जी की प्रतिमा से प्रारम्भ हुए यूनिटी मार्च में युवाओं, विद्यार्थियों,माय भारत वॉलंटियर्स, खिलाड़ी,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवी, स्काउट्स-गाइड्स तथा गणमान्य नागरिक के साथ हाथ तिरंगा थामकर सांसद , जिला अध्यक्ष विधायक महापौर आदि शामिल रहें। लगभग 9 किलोमीटर के इस यूनिटी मार्च का जगह जगह नगरवासियों सामाजिक संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यूनिटी मार्च मार्ग पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व पं.दीनदयाल चौक पर झाडू लगाकर स्वछता का सन्देश दिया। चकराघाट स्थित गंगा आरती स्थल पर यूनिट मार्च को विश्राम दिया गया जहां स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्यओं की प्रस्तुति दी गई।भगवान चौरहा पर सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और कबूला पुल चौराहे पर फल वितरण किया गया।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण कबीर पंथी जिला उपाध्यक्ष जगनाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह, रामेश्वर नामदेव चैन से ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,जिला मंत्री सुषमा यादव,जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल डॉ.अनिल तिवारी,हरिराम सिंह,सर्वजीत सिंह, तृप्ति सिंह, अर्पित पांडे अमित वैसाखिया,नीरज यादव,नीलम अहिरवार,विक्रम सोनी,रीतेश तिवारी,आशुतोष बजाज,आशालता शिलाकरी सुनीता रैकवार प्रमिला मौर्य,कविता लरिया,नेहा जैन सतीश जैन बबलू कमानी देवेंद्र अहिरवार सुमित यादव अभिमन्यु सोनी राहुल नामदेव निखिल अहिरवार रवि ठाकुर चिराग सबलोक चेतराम अहिरवार अंकित विश्वकर्मा अमित भट्ट उपस्तिथ रहें।
______________











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें