Editor: Vinod Arya | 94244 37885

70 वर्षीय वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को निकाला ▪️बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर पहुंचाई राहत

70 वर्षीय वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को निकाला

▪️बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर पहुंचाई राहत


तीनबत्ती न्यूज: 15 नवंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीतू बजाज ने बताया कि सागर के शनीचरी निवासी एक 70 वर्षीय मरीज ने 3 दिन पहले मांसाहार का सेवन किया था और जब मरीज आया तो उसे असहनीय दर्द हो रहा था वह पानी तक नहीं निगल पा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे परिजन मरीज को बी एम सी के  ईएनटी ओपीडी लेकर पहुंचे l

_________

पढ़ने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे नसीरुद्दीन शाह

__________

इसके बाद मरीज का एक्स-रे कराया गया लेकिन एक्स-रे में कुछ पता नहीं चला। मरीज की परेशानी को देखते हुए उसे एंडोस्कोपी के लिए ओटी में लिया गया और  इमरजेंसी ओटी में तैयारी कर टीम ने रिजिड एसोफैगोस्कॉपी करके आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को बाहर निकाला l

इस ऑपरेशन को करने वाली टीम में ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीतू बजाज, थर्ड ईयर पी.जी. रेजिडेंट डॉ चंद्रेश दीक्षित, एनेस्थीसिया विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इल्यास, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक गुप्ता, थर्ड ईयर पी.जी. रेजिडेंट डॉ अजमल खान व नर्सिंग स्टाफ शामिल रहा। डॉ सौरभ जैन ने बताया कि फिलहाल मरीज डाक्टरों की देख रेख में है और मरीज की स्थिति सामान्य है l

बीएमसी डीन डॉ . पीएस ठाकुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स की टीम को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह जनहित में कार्य करने की शुभकामनाएं दी हैं।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive