Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. एस पी उपाध्याय कुलसचिव नियुक्त : पदभार ग्रहण किया

डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. एस पी उपाध्याय कुलसचिव नियुक्त : पदभार ग्रहण किया


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में नियमित कुलसचिव के रूप में डॉ. एस. पी. उपाध्याय की नियुक्ति हुई है। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में चयन समिति की अनुशंसा को स्वीकृति देते हुए उनकी नियुक्ति 05 वर्ष के लिए की गई है। शुक्रवार सायं उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है । पदभार ग्रहण करने के उपरांत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की । 


_______________

यह भी पढ़ेडॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम ▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति

_______________




इस अवसर पर उपकुलसचिव सतीश कुमार, प्रो. अनिल जैन, प्रो अजीत जायसवाल, प्रो राजेंद्र यादव, प्रो श्री भागवत, प्रो एम एल खान, डॉ. एस. पी. गादेवार, डॉ. केशव टेकाम, बृज भूषण सिंह, डॉ. अभिषेक जैन, दीपक शाक्य, डॉ. राकेश सोनी, इंजी राहुल गिरि, डॉ सीपी उपाध्याय, डॉ. विवेक जायसवाल सहित कई शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

PHE सागर के कार्यपालन यंत्री निलंबित : सागर कमिश्नर की कार्रवाई ▪️ वरिष्ठ अधिकारियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करने का हुआ था वीडियो वायरल

PHE सागर के कार्यपालन यंत्री निलंबित : सागर कमिश्नर की कार्रवाई

▪️ वरिष्ठ अधिकारियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करने का हुआ था वीडियो वायरल


तीनबत्ती न्यूज ; 27 जून ,2025

सागर :  संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को एफएचटीसी (कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन) के कार्य को पूरा न करने, वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद्र, अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर निलंबित किया।
वीडियो हुआ था वायरल

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी निलबंन आदेशानुसार सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा प्रस्ताव  के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि दिनांक 17 जून 2025 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एफएचटीसी (कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन) के कार्यो की समीक्षा की गई, जिसके दौरान 2742 एफएचटीसी के कार्य लंबे समय से प्रगतिरत है, जिससे कई ग्रामों में ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ा है। नियमित रूप से समीक्षा के उपरांत भी योजना के क्रियान्वयन में कोई संतोषजनक प्रगति नहीं आई है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद्र, अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे है।

_____________

यह भी पढ़े : MP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________


कलेक्टर सागर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत हेमंत कश्यप कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर द्वारा किये गये उक्त कृत्य हेतु वे प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री कश्यप द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक है, जो म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है।
संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने श्री हेमंत कश्यप, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 

Share:

महापौर की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय ▪️ शहर में आवारा एवं पालतु पशुओं के नियंत्रण हेतु होगा पंजीयन: महापौर संगीता तिवारी

महापौर की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय

▪️ शहर में आवारा एवं पालतु पशुओं के नियंत्रण हेतु होगा पंजीयन: महापौर संगीता तिवारी


तीनबत्ती न्यूज: 27 जून, 2025

सागर :  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में  आयोजित की गई जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।

मनोरंजन कर के लिए बनाई कमेटी

बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय, बल्लभ भोपाल म.प्र.राजपत्र दिनांक 24 फरवरी 2023 अधि.क्रमांक 05 म.प्र.नगर पालिका (राजिस्ट्रीकरण तथा आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 के संबंध में एव मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 09 जुलाई 2018 नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल ’’ मध्यप्रदेश नगर पालिका (मनोरंजन एवं आमोद) कर नियम 2018 अनुसार कर की दर का निर्धारित करने के संबंध में नियमानुसार परिषद में रखा जाये साथ ही मनोरंजन एवं अमोद मेला आदि की दरों के युक्तियुक्तकरण हेतु एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।



तहसीली मार्केट की मांगी जानकारी

श्री यशवंत राव ब्राम्हणकर तहसीली दुकान क्रमांक 02 का किराया राशि जमा करने हेतु मध्यप्रदेश नगर पालिका (अचल संपत्ति का अंतरण नियम) 2016 के नियम 17 के अनुसार तहसीली स्थित मार्केट में वर्ष 2004 के उपरांत कितनी दुकानें किनके द्वारा निर्माण की गई है, कितने आवंटित है, कितनी दुकानों का किराया जमा है, कितना बकाया है साथ ही निगम सीमा एवं निगम सीमा के बाहर कितनी मार्केटें एवं संपत्ति है, किराये की स्थिति स्पष्ट करें जो किराया नहीं दे रहे है उसकी जानकारी सहित संपूर्ण जानकारी के साथ विषय को अगली बैठक में रखा जाये।

_____________

यह भी पढ़े : MP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________


 कनेरादेव योजना पर निर्णय

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के पत्र अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ए.एच.पी.घटक अंतर्गत कनेरादेव स्थल पर निर्माणधीन कार्य पूर्ण करने हेतु राषि रू. 24.60 करोड़ ऋण के रूप में नेशनल हाउसिंग बैक भोपाल से ऋण लेने के संबंध मंेे कंसल्टेंट श्री अनुराग सोनी ने जानकारी दी कि हितग्राही अंषदान एवं क्रास सब्सिडी से लगभग 33 करोड़ की राषि प्राप्त होगी, कनेरादेव योजना को पूर्ण करने हेतु रू. 24.60 करोड का ऋण लिया जाना है। हितग्राहियों से उनके अंषदान की वसूली भी सख्ती से करायी जायेगी साथ ही हितग्राही अंषदान एवं क्रास सब्सिडी से प्राप्त होने राषि से जो आय प्राप्त होगी, इस राषि से ऋण का भुगतान किया जायेगा। अतः इस संबंध में निर्णय लिया गया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु रू. 24.60 करोड़ का ऋण लिया जाकर कार्य किया जाये साथ ही मेनपानी आवासीय योजना के आवंटित हितग्राहियों की समसस्याओं का निराकरण भी किया जाय। अनुषंसा सहित विषय को सक्षम स्वीकृति हेतु निगम परिषद में रखा जावे।

जलकर को लेकर 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार जल उपभोक्ता प्रभार की दरों का युक्तियुक्त करण तथा बिलिंग प्रक्रिया का मानकीकरण किये जाने हेतु निर्णय लिया गया कि जी.आई.सर्वे अनुसार आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों को जल उपभोक्ता दरोें के संबंध में कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय विभाग 7 दिवस में जानकारी प्र्रस्तुत करें।

श्री रामनाथ अहिरवार के संबंध में मान.उच्च न्यायालय जबलपुर प्रकरण क्रमंाक डब्ल्यू.ए. नं. 14/2018 पारित आदेष दिनांक 02.12.2024 के संबंध में महापौर परिषद प्र.क्रं. 04 दिनांक 18.03.2025 के अनुसार मान.उच्च न्यायालय के निर्णय का पालन करते हुये निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुये किष्तों में भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया।

कर्मचारियो के भत्ते आदि पर निर्णय

म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के पत्र  के अनुसार सांतवे वेतनमान के अंतर्गत राज्य शासन के शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर माह जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत एवं माह जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत एवं पत्र 08 मई 2025 के अनुसार छठवें वेतनमान प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में माह जुलाई 2024 से 7 प्रतिशत एवं माह जनवरी 2025 से 6 प्रतिशत की वृद्वि की गई है। अतः नगर पालिक निगम सागर में सांतवें एवं छठवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को शासन आदेशानुसार मंहगाई भत्ता दिये जाने, कार्यालय कलेक्टर जिला सागर का आदश  अनुसार दै.वे.भो.कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक वेतन की दरों में वृध्दि की गई। अतः निगम में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आदेषानुसार बढी हुई दरों से वेतन दिये जाने एवं मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के अनुसार शासकीय सेवकों को सेवा में रहते हुये मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) उसके परिवार को मृतक शासकीय सेवक के वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 में देय वेतन के छः गुना के बराबर अधिकतम रू. 1,25,000/- अनुग्रह अनुदान स्वीकृत किया गया है। अतः नगर निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को शासन आदेशानुसार अनुग्रह राषि दिये जाने की स्वीकृति की पुष्टि की गई। आय-व्यय पत्रक माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2025 सूचनार्थ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिये गये।

ये रहे शामिल

बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी , दिनकर शर्मा,  संयम चतुर्वेदी, आषिमा तिर्की, बबलेष साहू,, श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, सईद उद्दीन कुरैशी, सहायक लेखाधिकारी हर्ष केषरवानी, लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर, निगम सचिव मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

SAGAR: डायबिटीज और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच व परामर्श शिविर 29 जून को

SAGAR:  डायबिटीज और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच व परामर्श शिविर 29 जून को


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2025

सागर। मधुमेह और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के निदान और परामर्श हेतु डॉ. सचिन चित्तावार के "360 डिग्री डायबिटीज केयर" द्वारा आगामी रविवार, 29 जून 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सागर जिले के तिली क्षेत्र में स्थित सागर मेडिकल एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (तिली अस्पताल के सामने, रूद्राक्ष पेट्रोल पंप के पास) पर प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में आने वाले मरीजों को मुफ्त ब्लड शुगर टेस्ट, थायरॉइड एवं हार्मोन जाँच के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा।


 “सेहत की मिठास, जीवन का एहसास” के संदेश के साथ चल रही यह पहल "शुगर एक्सप्रेस" के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य मधुमेह और हार्मोन संबंधी रोगों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाना और समय रहते उचित उपचार प्रदान करना है। डॉ. चित्तावार का मानना है कि समय पर सही जानकारी और जांच से इन रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 9981855523 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। सीमित स्थानों के कारण आयोजक समय पर पधारने का आग्रह कर रहे हैं।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम ▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति

डॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम

▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालयए सागर की विद्यापरिषद की बैठक में आगामी सत्र से कई नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन की स्वीकृति मिली है। कम्युनिटी कॉलेज में योग शिक्षा में एक वर्षीय डिप्लोमा के अलावा मधुमक्खी पालन , योग एवं वेलनेस, क्ले मॉडलिंग एंड सिरेमिक आर्ट बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सर्टिफिकेट, पी.जी. डिप्लोमा इन जियोइन्फॉमेंटिक्स, एम.एस.सी. इकोनॉमिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लिनिकल एंड थेराप्यूटिक न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंशयल मैथामेटिक्स पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके अलावा हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी भाषी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए व्यावहारिक हिन्दी में अल्पावधि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम चलाये जायेंगे।   

_____________

यह भी पढ़ेMP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________



कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में यूजीसी द्वारा दिए गये दिशा । निर्देशों के अनुरूप स्वयं प्लेटफार्म पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को भी अनुमोदन मिला । अब नए सत्र से विद्यार्थी नियमित कक्षाओं के अलावा नियमानुसार यूजीसी के स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अध्ययन कर सकेंगे । बैठक में इंटर नेशनल कोलैबोरेशन सेल द्वारा विदेशी विश्वविद्यालयों से की जा रही अकादमिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा की गई जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय में फ्रेंच, जर्मन, जापानी एवं स्पेनिश भाषाओं के पाठ्यक्रम संचालिये किये जायेंगे जिससे विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उपस्थिति एवं पहचान मिल सके ।  

_____________

यह भी पढ़े : MP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________




बैठक में विद्यापरिषद के सदस्य मेरठ विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के निदेशक प्रो. ए. पी. सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. आर एन यादव सहित विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं शैक्षिणिक निदेशक, स्कूलों के अधिष्ठाता तथा विभागों के विभागध्यक्ष व विद्यापरिषद शिक्षक सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर तालाब और चोपड़ा का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने: दिए जरूरी निर्देश

सागर तालाब और चोपड़ा का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने: दिए जरूरी निर्देश

तीनबत्ती न्यूज: 26 जून, 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ चकराघाट का निरीक्षण किया उन्होंने चकराघाट परिसर में  निर्मित मंदिरों से निकलने वाले अभिषेक और पूजन के अवशेष के निष्पादन की जानकारी ली,अभी यह सामग्री तालाब में ही डाली जा रही है इस पर उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सामग्री को तालाब में जाने से रोकने के तत्काल उपाय किए जाए और इस सामग्री के निष्पादन की व्यवस्था की जाए,इस अवसर पर बरियाघाट पार्षद श्रीमती वैदेही पुरोहित,अमन चौरसिया, विक्रम सोनी,कुलदीप खटीक सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


लक्ष्मीपुरा चौपड़ा का निरीक्षण,सुधार कार्य करने के दिए निर्देश


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित लक्ष्मीपुरा चौपड़ा एवं तालाब किनारे चकराघाट क्षेत्र का निरीक्षण एवं भ्रमण किया,उन्होंने चौपड़ा की लाइट्स को सुचारू रूप से चालू कराने,पानी की सफाई कराने,फाउंटेन चालू कराने के निर्देश दिए,इस अवसर पर धर्मेंद्र खटीक,पार्षद प्रतिनिधि पराग जैन,आलोक तिवारी,टंडन महाराज, प्रद्युम्न जैन सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive