Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर को मकरोनिया से जोड़ने वाला रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को मंत्री राकेश सिंह करेंगे ▪️नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मेहनत और संघर्ष से हुआ कार्य पूरा : कोरोना काल और ब्रिज डिजाईन के कारण हुई थी देरी

सागर को मकरोनिया से जोड़ने वाला रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को  मंत्री राकेश सिंह करेंगे


▪️नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मेहनत और संघर्ष से हुआ कार्य पूरा : कोरोना काल और ब्रिज डिजाईन के कारण हुई थी देरी


तीनबत्ती न्यूज:11 जुलाई,2025

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर और उसके उपनगर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया और आसपास के कई इलाकों को एक बड़ी सुविधा की सौगात का लोकार्पण होने जा रहा है।रेलवे गेट-28 के नवनिर्मित आरओबी के लोकार्पण एवं संत रविदास स्मारक पहुंच मार्ग के भूमिपूजन समारोह 12 जुलाई को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सांसद लता वानखेड़े और  अध्यक्षता विधायक प्रदीप लारिया करेंगे।


विधायक प्रदीप लारिया की मेहनत और अथक प्रयास जुड़े है रेलवे ओवर ब्रिज से

सागर और मकरोनिया और आसपास के इलाकों से रोजाना 70 हजार लोगों के आवागमन को सुलभ और समय बचाने का काम 28 गेट के रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेगा। विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि हालांकि कुछ बिलंब हुआ है । कोरोना काल के कारण कामकाज प्रभावित हुआ। इसके साथ ही रेल्वे द्वारा डिजाईन/अनुमति मिलना तकनीकी पैमानों के अनुरूप में समय लगता है।  विधायक लारिया द्वारा रेल्वे से अनुमति शीघ्र मिले इस हेतु डी.आर. एम. जबलपुर से लगातार व्यक्तिगत मुलाकात की। डी.आर. एम, द्वारा तत्काल एक तकनीकी दल भेज कर कार्य को गति प्रदान की। ब्रिज के निर्माण कार्य में आई समस्याओं का निराकरण करने के लिए भोपाल से लेकर जबलपुर तक लगातार प्रयास किया गया।इन सात वर्षों में बदलती परिस्थितियों एवं कई पड़ाव पार कर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों एवं संघर्षों के परिणामस्वरूप विकास की परिणित मील का पत्थर सिद्ध हुई।

देखने क्लिक करे : लाइव टेस्टिंग: सड़क का निरीक्षण करने पहुंची इंजिनियर की टीम के सामने निकला ट्रक : सड़क धंसी और ट्रक पलट गया

संभाग के आवागमन को बनाएगा सुलभ : लोगो में खुशिया और उत्साह भी

विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि मकरोनिया सागर रेलवे ब्रिज के शुरू होने से इन इलाकों के नागरिकों को फायदा होगा। खासतौर से अब स्कूली बच्चों और रोजाना अप डाउन करने वालो को अब घूमकर आनाजाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही भोपाल से सागर होते हुए छत्तरपुर, टीकमगढ़ ,जबलपुर और नरसिंहपुर आदि आने जाने वालो को अब सीधा रास्ता मिल जायेगा। इससे सागर शहर के ट्रैफिक का दवाब खासतौर दिन में कम रहेगा। लोगो का समय भी बचेगा।

_________

यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

लोकनिर्माण मंत्री  राकेश सिंह करेंगे लोकार्पण : कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

12 जुलाई, शनिवार का दिन नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत होगी। जब 5172.06 लाख की लागत से नवनिर्मित रॉब का लोकार्पण एवं संत रविदास पहुंच मार्ग का भूमिपूजन म प्र. शासन के पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह  के करकमलों से सम्पन्न होगा। इसके विशेष अतिथि सांसद डा लता वानखेड़े और अध्यक्षता विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया करेंगे। आमंत्रित अतिथियों में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल कुशवाहा और मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार होंगे।कार्यक्रम आनंद नगर मकरोनिया में होगा। इसको लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने एक बैठक भी ली।

यह भी पढ़ेSagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल ▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

नागरिकों में उत्साह और खुशिया भी

नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज की शुरुआत होने से लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। मकरोनिया नगर के साथ सागर-सदर सहित जिले के लिए कितना जन उपयोगी है। स्कूली बच्चों में समय की बचत होने के कारण खुश है तो रोजगार और काम धंधे वालो को एक सहूलियत मिल रही है।

____________

___________

खुशी के क्षण के साक्षी बनने की अपील


विधायक प्रदीप लारिया ने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस उत्सव के आनंद में आपकी गरिमामय उपस्थित से यह उत्सव महाउत्सव में परिणित होगा। आईये हम सभी मिलकर इस उत्सव में उल्लासपूर्वक सहभागिता कर विकास के साक्षी बने। विकास के आनंदोत्सव में परिजनों एवं इष्टमित्रों सहित आपके आगमन एवं सहभागिता की प्रतीक्षा रहेगी.. आप हमारा सेहिल आमंत्रण स्वीकार करेगें। इस भावना के साथ आपका अभिनंदन करते है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com